रायपुर

कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा पेंशनर्स ने
04-Mar-2024 6:39 PM
कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा पेंशनर्स ने

मांगपूर्ति अभाव में 20 को जंतर मंतर नई दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मार्च। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के आव्हान पर राज्य में पहली बार पेंशनर्स ने सोमवार को भोजन अवकाश के समय  कलेक्टोरेट में  अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया। और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग पूर्ति का आग्रह किया।

महासंघ ने जुलाई 23 से केन्द्र के समान बकाया 4% महंगाई राहत देने और पेंशनरों के आर्थिक भुगतान में बाधक मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6)को विलोपित करने की मांग की है।आज के आंदोलन के बाद भी राज्य सरकार यदि हमारी मांगे पूरी नहीं करती तो देश भर के पेंशनर के साथ 20 मार्च को जंतर मंतर नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनर्स भी प्रदर्शन में शामिल होकर केन्द्र और राज्य सरकार से दोनो मांग पूरा कराने की मांग की जाएगी।

आज के प्रदर्शन में महासंघ के  प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव,कार्यकारी अध्यक्ष जे पी मिश्रा,  महामंत्री अनिल गोलहनी, लोचन पांडेय, बी एस दसमेर,नरसिंग राम, प्रवीण त्रिवेदी, एम एन पाठक, पी आर काटोलकर, आर के नारद, पी एल सिंह,सोमेश्वर प्रसाद तिवारी,अनिल पाठक, व्ही टी सत्यम,ओ डी शर्मा,सी एल चंद्रवंशी, मो.शकील, एस सी भटनागर,आर के पांडेय, राजेंद्र तिवारी, नारायण साहू,संतराम धीवर,आर के सोनी,यू एस साहू, हरेंद्र चंद्राकर, पी सी सक्सेना, फत्तेराम सिन्हा, के व्ही आयंगर, आर जी बो हरे, वी आर कुर्रे,आदि शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news