बस्तर

पल्स पोलियो की जगह पानी की बूंदे पिलाने की खबर झूठी
04-Mar-2024 7:24 PM
पल्स पोलियो की जगह पानी की बूंदे पिलाने की खबर झूठी

  सीएचएमओ ने कहा शरारती तत्वों ने की फोटो एडिट  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जगदलपुर, 4 मार्च। सुकमा जिले के चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र के एलमागुड़ा गाँव में पल्स पोलियो दवा की जगह पानी पिलाने की खबर झूठी निकली। सीएचएमओ ने कहा कि शरारती तत्वों ने फोटो एडिट कर वायरल किया। मामले की जांच की जा रही है।

ज्ञात हो कि यह मामला सामने आने के साथ ही फोटो भी वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया।  मामले की जांच करने के लिए 3 सदस्यीय टीम का भी गठन कर दिया गया।

सीएचएमओ का कहना है कि फ़ोटो को शरारती तत्वों के द्वारा एडिट करते हुए गलत तरीके से वायरल किया गया है, जो कि पूरी तरह से फर्जी है। इसके अलावा मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद असामाजिक तत्वों के खिलाफ थाना में मामला भी दर्ज कराया जाएगा।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 3 मार्च से शुरू हुआ है, पहले दिन 3 मार्च को पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है, वहीं 4 एवं 5 मार्च को टीम के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो पिलाई जाएगी।

रविवार को इस अभियान में सुकमा जिले के एलमागुड़ा में लापरवाही बरतने का फोटो फैलते ही हडक़ंप मच गया। यहां  स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पोलियो दवा की जगह बच्चों को पानी पिला दिया और फ़ोटो भी वायरल भी कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच जुट गए थे।

इस मामले को लेकर सीएचएमओ डॉ. महेश सांडिया ने कहा कि  बच्चों को पोलियो दवा की जगह पानी पिलाये जाने का यह फोटो वायरल हुआ है, जो कि पूरी तरह से फर्जी है, जांच की जा रही है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला भी थाने में दर्ज कराया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news