कोण्डागांव

स्कूली बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण
04-Mar-2024 10:43 PM
 स्कूली बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण

कोंडागांव, 4 मार्च। रविवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत कोंडागांव जिले के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

पाँचों विकासखण्ड बड़ेराजपुर, केशकाल,फरसगाँव माकड़ी और कोंडागांव के प्राथमिक, माध्यमिक शाला के 250 बच्चों को सामूहिक रूप से जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी के निर्देशानुसार जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पाण्डे, जिला साक्षरता मिशन समन्वयक, वेणुगोपाल राव, ए.पी.सी.रूप सिंह सलाम,कंवल साय मरकाम,खण्ड स्रोत समन्वयक रामलाल नेताम, निर्मल शार्दुल के मार्गदर्शन में पाँच बसों में हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया।

भ्रमण के दौरान कोंडागांव जिला अंतर्गत लाइवलीहुड कालेज सह जिला रोजगार पंजीयन कार्यालय,आईटीआई जोंदरापदर,जिला ग्रंथालय,अटल टिंकरी लैब दहीकोंगा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों को स्वरोजगार हेतु कौशल निर्माण,पंजीयन,गारमेंट निर्माण,प्लेसमेंट कैंप,कंप्यूटर कोर्स,वैज्ञानिक,इंजीनियर,टैक्निशियन,मानव निर्मित संग्रहालय, हेल्थ केयर प्रशिक्षण इत्यादि को देखा साथ ही उनके बारे में संस्था के अधिकारियों ने जानकारी दी।  इस अवसर पर भ्रमण टीम में कोंडागांव प्रभारी बीआरपी आर.पी.कुपाल.,सूरज नेताम, सुश्री मेनल धुर्वे, राजेश उईके,महेंद्र सोना, प्रेमलाल यादव, अरुण कुमार विश्वास और सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news