बस्तर

खेल सामान को लेकर भिड़े जूनियर-सीनियर
04-Mar-2024 10:49 PM
खेल सामान को लेकर भिड़े जूनियर-सीनियर

छेरीबेड़ा एकलव्य आवसीय विद्यालय का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 मार्च। बेनूर थाना क्षेत्र के छेरीबेड़ा एकलव्य आवसीय विद्यालय में सीनियर और जूनियर के बीच में खेल सामग्री को लेकर आपस में भिड़ गए। इस मामले में जूनियर के परिजनों ने बेनूर थाना में शिकायत दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेनूर थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले शनिवार की रात को 9 वी के छात्र से किसी बात को लेकर 12वीं के छात्र के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद मामला बढ़ गया और बहसबाजी के दौरान जूनियर ने अपने दोस्तों से फोन के माध्यम से परिजनों को सूचना दी।

पीडि़त छात्र के परिजनों ने बताया कि छेरीबेड़ा एकलव्य आवासीय विद्यालय में मामूली बात पर शनिवार की रात सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियर छात्र के साथ मारपीट की। जिस समय यह घटना हुई उस समय छात्रावास में अधिकारी नहीं थे।

उन्होंने बताया कि जख्मी होने के बाद पीडि़त छात्र ने पिता को दूसरे का फोन मांगकर घटना के बारे में जानकारी दी। पीडि़त के परिजनों ने पहले मामूली समझ अनदेखा कर दिया था, लेकिन छात्र के सूजे चेहरे व हाथ-पैर पर लगे चोट का फोटो देखकर परिजन छेरीबेड़ा छात्रावास पहुँचे।

 परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद बच्चे को प्राथमिक उपचार भी नही दिया गया था, पिता ने बताया कि छात्रावास से पुत्र को लेकर बेनूर थाना में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, जिसके बाद रात 11.20 पुलिस जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news