बस्तर

दोस्तों संग नहाने गया छात्र नदी में डूबा, मौत
07-Mar-2024 4:40 PM
दोस्तों संग नहाने गया छात्र नदी में डूबा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 मार्च। सुकमा जिले के शबरी नदी में एक 14 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान उसके साथी बच्चे भी साथ में थे, लेकिन घटना के बाद डर के चलते किसी को भी इसके बारे में नहीं बताया। परिजनों ने बच्चे के गुम होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई, फिर अन्य साथी बच्चों ने पूछताछ में घटना के बारे में बताया। पुलिस ने शव बरामद कर बच्चे का पीएम करवाया और परिजनों को सौंप दिया गया।

 पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय हर्षित सिंह जो कि कक्षा 8 वीं का छात्र था, सोमवार की शाम को अपने कुछ दोस्तों के साथ एजुकेशन हब के पीछे  शबरी नदी में नहाने के लिए गया हुआ था। नहाने के दौरान अचानक से हर्षित गहरे पानी में चला गया, जिसे देख साथ गए अन्य साथी बच्चे मौके से भाग निकले और अपने घरों में जाकर चुप हो गए, साथ ही इस घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताया।

सोमवार शाम तक परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कहीं भी पता नहीं चला, मंगलवार की सुबह अचानक से हर्षित के लापता होने की जानकारी तेजी से फैली, जिसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, जहाँ पुलिस ने हर्षित के दोस्तों से पूछताछ की तो बच्चों ने घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम गोताखोर को लेकर शबरी नदी पहुँचे, जहाँ शव को बाहर निकाला गया।

हर्षित के शव मिलते ही परिजनों से लेकर स्कूल तक में शोक की लहर छा गई। बताया जा रहा है कि हर्षित डीएवी स्कूल कुम्हाररास में कक्षा 8 वीं का छात्र था, शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news