सरगुजा

एटीएम बदलकर ठगी, 2 साल के बाद बिहार से बंदी
07-Mar-2024 10:05 PM
एटीएम बदलकर ठगी, 2 साल के बाद बिहार से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,7 मार्च। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने आरोपी को नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया हैष थाना उदयपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई की। मामले में प्रार्थी के भाई से एटीएम बदलकर 114800 रुपये पीओएस मशीन से आहरण कर ठगी की गई थी।

एएसपी पुपलेश कुमार ने बताया कि उदयपुर निवासी रामलखन सिंह ने थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 मार्च वर्ष 2022 को उसका भाई उसके एटीएम कार्ड को लेकर उदयपुर के एसबीआई एटीएम गया हुआ था, एटीएम से पैसा न निकलने पर अज्ञात व्यक्तियों ने सहायता करने के नाम पर एटीएम बदलकर 114800  रुपये की ठगी क ी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में धारा 420, 419, 34 भा.द.वि. 66(सी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता प्राप्त कर रुपये आहरण के दौरान उपयोग किये गए पीओएस मशीन का डिटेल प्राप्त किया। संदेही की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को नवादा बिहार भेजा गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गया।

आरोपी द्वारा अपना नाम अभिषेक कुमार उफऱ् राहुल उफऱ् अमित कुमार नवादा बिहार का होना बताया। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक  आधार कार्ड जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news