सरगुजा

बाजे-गाजे के साथ निकाली भोलेनाथ की बारात
08-Mar-2024 9:43 PM
बाजे-गाजे के साथ निकाली भोलेनाथ की बारात

झूमते-नाचते शिवभक्त हुए शामिल, जगह-जगह भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 मार्च। श्री शिवशंकर कीर्तन मंडली द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर 43वें वर्ष में परंपरा के अनुरूप भोलेनाथ की बारात बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। झूमते-नाचते शिवभक्तों की टोली बारात में शामिल होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए देर रात पुलिस लाइन स्थित मां गौरी मंदिर पहुंची, जहां महाकाल शंकर और मां गौरी का शुभविवाह हुआ। यहां भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे।

बारात दौरान महाकाल की पूजा-अर्चना के लिए जगह-जगह श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी। बारातियों के स्वागत के साथ ही विधि-विधान से महाकाल की पूजा-अर्चना की गई। श्री शिव शंकर कीर्तन मंडली द्वारा महाशिवरात्रि पर महाकाल शंकर की बारात निकालने की परंपरा का यह 43 वां वर्ष है। इसी परंपरा के अनुरूप शुक्रवार को बाजे-गाजे के साथ भव्य बारात निकाली गई। महाकाल की बारात जैसे ही मंदिर से बाहर बाजे- गाजे के बीच निकली, श्रद्धालु महिलाओं के कदम थिरकने लगे।

आतिशबाजी के बीच रास्ते में भूत-प्रेत की टोलियां, किन्नर, गंधर्व का रूप धारण किए युवा भी शामिल हुए। डीजे की धुन पर थिरकते शिवभक्तों के कारण वातावरण शिवमय था। भोलेनाथ की बारात प्रतापपुर नाका, साक्षरता मार्ग,जोड़ा पीपल, देवहोटल,संगम चौक महामाया चौक होते हुए मां गौरी मंदिर पुलिस लाइन अंबिकापुर पहुंची.जहां रात्रि में शुभविवाह के साथ धार्मिक अनुष्ठान हुआ। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे। शनिवार को बारात वापस सहेली गली स्थित शिव मंदिर पहुंचेगी, जहां आशीर्वाद समारोह के रूप में महाआरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन में शंकर कीर्तन मंडली के मंडली के अध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी भोलानाथ विश्वकर्मा, संजय कुमार मिश्रा,विनोद वर्मा, प्रमोद मिश्रा, संजीव चौबे, राजगीर, हरगोविंद, काशी राजेंद्र दुबे रविंद्र दुबे बृजमोहन पंडित मुकेश तिवारी, मृत्युंजय, सिद्धार्थ, राहुल, अविनाश, बंटी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल के बारात निकलने का इंतजार शहरवासियों को रहता है। महाशिवरात्रि पर निकलने वाली बारात अब आमजनों के लिए उत्सवी रूप ले चुका है। इस आयोजन में सहभागिता के लिए सामान्य शादी-विवाह के समान ही शहर में शादीकार्ड का वितरण भी किया जाता है।

आरती उतारकर स्वागत

वर्षों से निकल रही भोलेनाथ की अनोखी बारात का शहर में जगह-जगह आरती उतार भक्तजनों द्वारा स्वागत किया जाता है। नगर के भ_ी रोड,जोड़ापीपल में मंदिर समिति के पदाधिकारियों, देवीगंज रोड में व्यापारी महासंघ द्वारा आरती उतारकर महाकाल की बारात का श्रद्धाभाव से स्वागत किया गया। भोलेनाथ के बारात में शामिल बारातियों के लिए जगह-जगह जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news