सरगुजा

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की आधी आबादी की आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी
09-Mar-2024 9:04 PM
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की आधी आबादी की आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,9 मार्च।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वंदन योजना’ पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज तथा सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक अभिनव पहल है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की महिलाओं को दी गई गारंटी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल की है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की पात्र विवाहित महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक (एक हजार रूपए मासिक) भुगतान किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ करने समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलम्बन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में ‘महतारी वंदन योजना’ लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के द्वारा प्रदेश की पात्र विवाहित महिलाओं को मासिक डीबीटी के रूप में प्रतिमाह रूपये 1000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

 योजना के पात्र हितग्राहियों को 10 मार्च 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा योजना की पहली मासिक किश्त की राशि का वितरण किया जाएगा। कुल राशि 655.57 करोड़ (छ: सौ पचपन करोड़ संतावन लाख रुपये) डीबीटी के माध्यम से वितरित की जाएगी। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में 3,000 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। 

उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना न केवल वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है बल्कि सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए एक प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।महतारी वंदन योजना राज्य की सभी पात्र विवाहित महिलाओं को लाभ प्रदान करेगी, जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक है।

 विधवा, तलाकशुदा, और परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र हैं।सामाजिक सहायता योजनाओं के तहत विभिन्न पेंशन योजनाओं के माध्यम से प्रतिमाह 1000 रुपये से कम पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को यह योजना लाभ प्रदान करेगी। महतारी वंदन योजना के तहत, इन महिलाओं को अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि प्राप्त कर सकें। 

उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत कुल 70,26,352 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 11,771 आवेदनों को निरस्त किये गये तथा अंतिम रूप से 70,12,600 पात्र आवेदक की अंतिम सूची 01 मार्च 2024 को जारी की गई। पात्र हितग्राहियों में ग्रामीण क्षेत्र के 57,89,086 एवं शहरी क्षेत्र के आवेदन 12,23,514 हैं एवं पात्र आवेदिकाओं में अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों की संख्या 20,81,735 है, अनुसूचित जाति के लाभार्थियों की संख्या 9,53,147 है, अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों की संख्या 35,39,779 है, और विशेष पिछड़ी जनजाति (क्कङ्कञ्जत्र) लाभार्थियों की संख्या 69,990 है। आवेदिकाओं में विवाहित महिलाओं की संख्या 58,96,034, आवेदिकाओं में विधवा महिलाओं की संख्या 9,90,137, आवेदिकाओं में परित्यक्ता महिलाओं की संख्या 1,06,407 आवेदिकाओं में तलाकशुदा महिलाओं की संख्या 20,025, आवेदिकाओं में सामाजिक सुरक्षा  पेंशन प्राप्त करने वाले महिलाओं की संख्या 9,11,024 है।

उन्होंने बताया कि आयकर भरने वाले परिवार, सरकारी और अर्द्धसरकारी कर्मचारियों, स्थायी / अस्थायी/संविदात्मक पदों में स्थित स्थानीय निकायों में काम करने वाले व्यक्तियों, साथ ही प्रथम, द्वितीय, और तृतीय श्रेणी के अधिकारी/कर्मचारियों या उनकी महिला परिवार की सदस्यों को योजना का लाभ प्राप्त नहीं है। वर्तमान और पूर्व विधायकों और सांसदों, साथ ही वर्तमान और पूर्व बोडों, निगमों, और मंडलों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के परिवार की महिलाएं भी इस योजना के लाभार्थी नहीं है।

महतारी वंदन योजना से मिली राशि से महिलाओं को परिवार के साथ खुद के स्वास्थ्य, पोषण और जीवन स्तर को उठाने का एक मजबूत आधार मिलेगा। महिलाओं की आर्थिक मजबूती से समाज में उनके प्रति भेदभाव में कमी और जागरूकता आएगी। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की आधी आबादी की आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

आज पहली किश्त खातों में
महतारी वंदन योजना महिलाओं के जीवनशैली में बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी। योजना की पात्र सूची में नाम आने से महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वहीं महिलाएं उन पैसों का इस्तेमाल करने की योजना भी बना  रही हैं।

लखनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तराजू की रहनी वाली 35 वर्षीय शिमला चौधरी के पति गांव में ही राज मिस्त्री का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शादी के बाद घर-परिवार की जिम्मेदारी की वजह से आगे पढ़ाई नहीं कर पाई। घर-परिवार चलाने के लिए शिमला दीदी सीजऩल फल जैसे बेर, आम, जामुन गांव से लाकर शहर बेचती है। जिससे उनके घर-परिवार की आवश्कता पूरी होती है। उन्होंने बताया कि उनके तीन बेटे हैं जिसमें दो बेटों की शादी हो चुकी है। वहीं छोटा बेटा 12 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। उनका कहना है कि आज के आधुनिक युग में नौकरी के लिए कम्प्यूटर जानना बहुत जरूरी है। 

और बेटे को अच्छा काम मिल जाए इसलिए वह अपने छोटे बेटे को कम्प्यूटर की शिक्षा दिलाना चाहती हैं।  उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। इस योजना से जो उन्हें प्रति महीने एक हजार की आर्थिक मदद मिलेगी, उससे वह अपने छोटे बेटे कम्प्यूटर पढ़ाना चाहतीं हैं। जिससे उनके बेटे को अच्छी नौकरी मिल जाए। श्रीमती चौधरी ने छत्तीसगढ़ सरकार की इस सराहनीय पहल के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। जिले में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी विकासखंडों और नगरीय निकायों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। योजना से जिले में 2,33,479 महिलाएं और पूरे प्रदेश में लगभग 70 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news