सरगुजा

गौरव पथ पर फिर सडक़ किनारे ठेले गुमटियां
10-Mar-2024 8:04 PM
गौरव पथ पर फिर सडक़ किनारे ठेले गुमटियां

बसों के आने-जाने में हो रही दिक्कत, असामाजिक गतिविधियां भी तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 मार्च।
नगर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के सामने गौरव पथ पर कुछ दिनों पहले नगर निगम ने अवैध ठेले गुमटियां हटाए थे, परंतु जिस रफ्तार से यह कार्रवाई हुई, उससे दोगुनी रफ्तार से एक बार फिर वहां अवैध रूप से ठेले गुमटियां खड़ी हो गई। 

सडक़ से लगकर अवैध दुकानों को स्थापित कर दिए जाने से यात्री बसों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है, यही नहीं ठेले गुमटियों के पीछे असामाजिक काम भी शुरू हो चुके हैं। 

ज्ञात हो कि नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर कुछ दिनों पहले निगम की उडऩ दस्ता टीम के द्वारा शहर के कई जगह से अवैध रूप से स्थापित ठेले गुमटियों को हटाए जाने की कार्रवाई की गई थी।

गौरव पथ में भी बस स्टैंड के बाहर दर्जनों ठेले गुमटियों को हटाया गया था। कुछ दिन तो उक्त मार्ग पर आवागमन दुकानों को हटाए जाने से सुचारू रूप से चल रहा था, परंतु जिस रफ्तार से नगर निगम द्वारा वाहन दुकानों को हटाए जाने की कार्रवाई की गई थी, उससे दो गुनी रफ्तार से और ज्यादा दुकानों को उक्त स्थान पर स्थापित कर दिया गया है।

दुकानों के सामने ही यात्री बस खड़ी रहती है, जिससे दूसरे वाहन चालकों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र की पुलिस लगातार वहां से वाहनों को हटाने का काम तो कर रही है, परंतु अवैध रूप से एक बार फिर संचालित ठेले गुमटियां पुलिस के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है।

हाल ही में दर्ज हुई थी रिपोर्ट
बस स्टैंड के बाहर गौरव पथ में संचालित गुमटी संचालकों के द्वारा कुछ दिन पहले ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में मणिपुर थाना पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज किया था। एक बार फिर जिस तरह से बस स्टैंड के बाहर अवैध रूप से ठेले गुमती संचालित किया जा रहे हैं और असामाजिक गतिविधियां भी बढ़ी है, इसे कभी भी वहां बड़ी घटना हो सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news