सरगुजा

होलीक्रॉस वीमेन्स कॉलेज की छात्राओं का युवा महोत्सव व खेल स्पर्धाओंं में उत्कृष्ट प्रदर्शन
10-Mar-2024 8:13 PM
होलीक्रॉस वीमेन्स कॉलेज की छात्राओं का युवा महोत्सव व खेल स्पर्धाओंं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 मार्च।
जिला सरगुजा खेल एवं युवा कल्याण विभाग  द्वारा आयोजित युवा महोत्सव व जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज की छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय को अनमोल उपहार दिया।

7 मार्च को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता निभाते हुए भाषण प्रतियोगिता में प्रथम एवं तृतीय लोक गीत में द्वितीय ओडिसी नृत्य में प्रथम कथक तथा लोकनृत्य करमा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

8 मार्च को आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में वाली बाल,कबड्डी व रस्साकशी में प्रथम एथलेटिक्स में प्रथम तथा तृतीय एवं बैडमिंटन में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 
प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ ने सभी विधाओं की प्रतिभागी व विजेता तथा खिलाड़ी छात्राओं व स्पोर्ट्स ऑफिसर राधा खलखो को बधाई देते हुए छात्राओं से लगातार अभ्यास करने को कहा,

युवा महोत्सव में निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप मेंमहाविद्यालय से डॉ. कल्पना गुहा सोशल साइंस कल्चरल डीन, डॉ. तृप्ति पांडेय सोशल साइंस डीन, डॉ. नीना गुप्ता सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र , दिव्या सिंह सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान सिस्टर दिव्या गुलाब तिर्की सहायक प्राध्यापक गणित डॉ. सीमा मिश्रा विभागाध्यक्ष भूगोल, सोनल सिन्हा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के अलावा अन्य सहायक प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news