सरगुजा

प्रथम वर्ष के बीएससी प्रश्न पत्र में सिलेबस के बाहर से आए प्रश्न
19-Mar-2024 9:19 AM
प्रथम वर्ष के बीएससी प्रश्न पत्र में सिलेबस के बाहर से आए प्रश्न

कुलपति को ज्ञापन, कार्रवाई का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 मार्च। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि सोमवार को प्रथम वर्ष के बीएससी के अंग्रेजी पेपर में सिलेबस के बाहर से  प्रश्न आए।

सोमवार को बीएससी के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अंग्रेजी भाषा की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में सम्भाग भर के छात्रों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में सिलेबस के बाहर के लगभग 15 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। यह स्थिति छात्रों को काफी परेशान कर देने वाली थी, और उन्हें प्रश्नपत्र को सही ढंग से हल नहीं कर पाने की समस्या हुई।

 छात्रों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए, गैर-राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा और छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक सिंह को एक ज्ञापन प्रेषित किया।

 ज्ञापन में उन्होंने छात्रों के प्रश्नपत्र में आए बाहरी पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नों के लिए बोनस अंक देने की मांग की है।

 संघ का मानना है कि यह गलती विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार नहीं है और विश्वविद्यालय की गलती का खामियाजा पुन: परीक्षा में शामिल होकर छात्र क्यों भुगतेंगे। संघ ने इस मामले को संदर्भित लोगों के साथ साझा करने के लिए इस मुद्दे पर सामाजिक मीडिया पर भी चर्चा की है।

ज्ञापन में उन्होंने व्यक्त किया कि इस प्रकार के प्रश्नों के आगे छात्रों की विद्यार्थी जीवन में बुरा प्रभाव पड़ता है और इससे उनके अध्ययन में भी अवरोध होता है। उन्होंने ज्ञापित किया कि छात्रों की समस्या को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। कुलपति द्वारा आश्वासन देते हुए, तत्काल कार्रवाई करने की बात कही गई है।

विश्वविद्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और छात्रों के हित में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान संघ के संजय बड़ा, एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news