सरगुजा

भूपेश को महादेव एप की जांच में सहयोग करना चाहिए-प्रबोध
19-Mar-2024 9:26 AM
भूपेश को महादेव एप की जांच में सहयोग करना चाहिए-प्रबोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,18 मार्च। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव एप मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद उनके द्वारा इसे भाजपा के द्वारा द्वेष पूर्ण राजनीति का हिस्सा बताते हुए जबरन एफआईआर दर्ज करने के आरोप पर सोमवार को सरगुजा बीजेपी कार्यालय में लुन्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि महादेव एप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनके लोग फंसे हैं, इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा पर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है,जबकि उनके समय में तमाम भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। जो लोग पहले जेल गए हैं, उन्हें अब तक जमानत नहीं मिली है और अगर वे सही रहते तो अब तक आरोप मुक्त हो जाते।

ईओडब्लू की जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। कोई गड़बड़ी नहीं किया है तो पूर्व मुख्यमंत्री को अनर्गल बयान और भाजपा पर आरोप लगाने के बजाय ईओडब्लू को फेस करना चाहिए और उनके प्रक्रिया का सम्मान कर इसका जवाब न्यायालय में देना चाहिए।

अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के समय ही महादेव एप के जांच करने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब जब हमारी सरकार आई है और जांच हो रही है तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।

लुंड्रा  विधायक प्रबोध मिंज ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मुकदमा दर्ज होने और उस पर अभियुक्त बघेल द्वारा प्रेस में दी गयी प्रतिक्रिया वास्तव में चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा ही है। भूपेश जी को जो भी कहना है, संबंधित एजेंसी या कोर्ट में कहना चाहिए। अनाप-शनाप राजनीतिक बयानबाजी से कोई लाभ नहीं होगा।

भूपेश बघेल के आरोप पर विधायक श्री मिंज ने कहा कि भाजपा की सरकार मोदी गारंटी पूरा करने में व्यस्त है। उसे कांग्रेस जैसा षड्यंत्र रचने की न तो फुरसत है और न ही ऐसी कोई मंशा है। पार्टी अपनी लड़ाई जनता जनार्दन के न्यायालय में लडऩा जानती है। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है। अभियुक्त भूपेश बघेल भी कार्रवाइयों का सामना करें। अनाप- शनाप बयानबाजी के इनके खेल को जनता समझ गयी है।

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोक कपूर कुशवाहा,संवाद प्रमुख संतोष दास,रूपेश दुबे सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news