सरगुजा

सरगुजा में बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश कहीं गिरे ओले
19-Mar-2024 9:28 AM
सरगुजा में बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश कहीं गिरे ओले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 मार्च। सरगुजा संभाग में मौसम का मिजाज अचानक बदलने से कई स्थानों पर बारिश और कई स्थानों पर ओले गिरे हैं।

मौसम विभाग के सांकेतिक पूर्वानुमान के अनुसार छत्तीसगढ़  राज्य के सरगुजा जिले के अंबिकापुर ब्लॉक में अगले पांच दिनों में कुल 32.7 मिली मीटर वर्षा होने की संभावना है।

रविवार की रात से ही सरगुजा में तेज बारिश देखने को मिली। दूसरे दिन सोमवार को भी शाम होते ही बारिश का दौर शुरू हो गया, वहीं बलरामपुर जिले के वाड्राफनगर क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई।

मार्च के महीने में जहां आमतौर पर गर्मियों की शुरुआत हो जाती है तो वहीं इस बार हर रोज मौसम बदल रहा है। तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है।

 रविवार की रात भी सरगुजा में गरज चमक के साथ तेज हवाओं के बीच काफी देर तक बारिश होती रही। सोमवार की शाम भी जहां सरगुजा के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, वहीं बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है।बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी छ.ग. में बादलों की उपस्थिति देखा जा रही है। इसका प्रभाव अगले 2-3 दिनों तक बने रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने इसके प्रभाव से अगले 2-3 दिनों में कहीं-कहीं मध्यम वर्षा, गरज-चमक के साथ होने व साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना जताई थी। किसानों को सतर्क रहने के लिए भी अलर्ट किया गया था। बीती रात और  सोमवार को हुई बारिश और कई जगह ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

बिजली ने भी दिया झटका

रविवार की रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से शहर में कई जगह विद्युत फॉल्ट की शिकायत सामने आई थी, कई इलाकों में कई घंटे तक बिजली गुल रही। विद्युत विभाग के कर्मचारी रात भर कई इलाकों में पहुंचकर विद्युत व्यवस्था बहाल करते हुए दिखाई दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news