सरगुजा

सरगुजा में तीसरे दिन भी बारिश, 24 घंटे में 3.5 एमएम वर्षा दर्ज
19-Mar-2024 8:36 PM
सरगुजा में तीसरे दिन भी बारिश, 24 घंटे में 3.5 एमएम वर्षा दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 19 मार्च।
मार्च के पहले पखवाड़े में गर्मी ने लोगों को परेशान किया, वहीं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम एक बार फिर से बदला है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 

उत्तर से आई नम हवाओं के कारण रविवार को तेज हवा के साथ रात में बारिश हुई । बादलों की घेराबंदी के आगे अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर नहीं चढ़ा और गर्मी से राहत मिली। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

सरगुजा में तीसरे दिन भी बारिश हुई। मंगलवार की दोपहर तेज बारिश और हवाओं के कारण पूरे वातावरण में ठंडक घुल गई। मौसम का मिजाज अगले 24 घंटे तक इसी तरह रहने की संभावना है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी। रविवार से ही पूरे दिन बादल छाए रहने के बाद शाम को शहर सहित आसपास के इलाके में बारिश शुरू हुई थी । मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के अलावा स्थानीय प्रभाव से भी नमी की मात्रा वातावरण में बढ़ी है।

बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
 पश्चिमी विक्षोभ के कारण बढ़ी नमी से उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है। इसका प्रभाव अगले दो दिनों तक रहेगा। ताकतवर विक्षोभ होने से इस दौरान बारिश के अलावा ओलावृष्टि की संभावना दो दिनों तक बनी रहेगी। इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है। इससे आगे भी बादल छाए रहने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news