सरगुजा

बालक की ढोढ़ी में डूबने से मौत
20-Mar-2024 9:39 PM
बालक की ढोढ़ी में डूबने से मौत

परीक्षा देकर पिता के पास तीन दिन पहले आया था 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

उदयपुर, 20 मार्च। ग्राम झिरमिटी में 13 वर्षीय बालक की ढोढ़ी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है। वह मोंट फोर्ट पब्लिक स्कूल से परीक्षा देकर अपने पिता के पास तीन दिन पूर्व उदयपुर आया था।

 पुलिस थाना उदयपुर में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ देवनारायण कंवर का 13 वर्षीय पुत्र शुभम सिंह सुबह 8 बजे करीब अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए झिरमिटी की ओर निकला था, इसी दौरान रास्ते में पडऩे वाले खेत के बीच में बने ढोढ़ी को देखकर शुभम सिंह सहित कुछ अन्य बच्चे नहाने लगे। नहाने के दौरान बाकी बच्चे ढोढ़ी से निकल गए, परंतु शुभम नहीं निकल पाया।

तब साथ में नहा रहे बच्चे दौडक़र पास के घर में आए और घटना की सूचना दी। आनन फानन में आसपास में मौजूद लोग शुभम को लेकर सीएचसी उदयपुर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना शुभम के माता-पिता और पड़ोस के लोगों को होने पर सभी सीएचसी पहुंचे, शव को जिसने भी देखा, सब की आंखे नम हो गई। घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक शुभम मोंट फोर्ट पब्लिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा पांचवीं की परीक्षा देकर छुट्टी पर अपने पिता के पास रहने तीन-चार दिन पूर्व ही उदयपुर आया हुआ था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news