महासमुन्द

तीसरी बार 106 मवेशियों की तस्करी, 2 पकड़ाए
22-Mar-2024 2:07 PM
तीसरी बार 106 मवेशियों की तस्करी, 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22 मार्च। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 106 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ओडिशा कत्लखाना ले जाते हुए दो लोगों पकड़ा और पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने मामले में प्रार्थी की शिकायत पर छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 10, 4, 6 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 घ के तहत कार्रवाई की है।

 गौवंश को कत्लखाने खाने ले जाने की सूचना पर अखिलेश लूनिया, कान्हा प्रधान, रामेश्वर साहू और विजय महतो कनेकेरा पहुंचे। इन्होंने वहां मवेशियों की तस्करी कर रहे चार व्यक्तियों को रोका, इसमें से दो भाग गए। मवेशियों की तस्करी कर रहे दो लोगों ने अपना नाम पता कोसम खुंटा निवासी ईश्वर ध्रुव और जहुर ओगरे बताया। पूछताछ में दोनों ने मवेशियों को ओडिशा कत्लखाना ले जाना बताया।

विहिप के पदाधिकारियों ने इसके बाद डायल 112 को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और गौवंशों को कनेकेरा के नन्दू निषाद की बाड़ी में रखा।

मालूम हो कि सोमवार को ही विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सरायपाली ने 23 मवेशियों को हांकते ओडिशा की ओर ले जाते तीन लोगों को पकडक़र पुलिस के सुपुर्द किया था। इससे पहले 17 मार्च को मवेशियों से भरा पिकअप पकड़ाया था। उक्त सभी मामले विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ही पकड़े हैं। जिले व अन्य स्थानों से मवेशियों की हो रही तस्करी को रोकने पिछले दिनों विश्व हिन्दू परिषदए बजरंग दल ने कलेक्टोरेट का घेराव कर कार्रवाई की मांग भी की थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news