महासमुन्द

कोलदा के ग्रामीणों ने भी किया मतदान का बहिष्कार
27-Apr-2024 2:48 PM
कोलदा के ग्रामीणों ने भी किया मतदान का बहिष्कार

महासमुंद, 27 अप्रैल। रंगमंच निर्माण व पिंजौरा बदलने की मांग को लेकर खल्लारी विधानसभा के ग्राम कोलदा के ग्रामवासियों ने कल लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया। उनकी मांग है कि कोलदा को पंचायत बनाया जाए। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि इस बार पंचायत परिसीमन में उनकी मांग हुई तो वे थाने के सामने धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। 

ग्राम पंचायत कन्हारपुरी के आश्रित ग्राम कोलदा के गांव वाले अब चाहते हैं कि कन्हारपुरी से कोल्दा को पृथक कर अलग पंचायत बना दी जाए। जबकि कोलदा बूथ में शामिल ग्राम चितमखार के ग्रामीणों ने मतदान किया। 

कोलदा के लोगों का कहना है कि कोलदा से पंचायत जाने के लिए एक तरफ नाला पार कर पैदल जाना पड़ता है, और सडक़ मार्ग होकर जाने पर लगभग आठ दस किलोमीटर का रास्ता ज्यादा तय करना पड़ता है। जिसकी वजह से ग्रामवासी परेशान रहते हैं। अत: कोलदा को या तो नजदीकी बड़े ग्राम पंचायत में जोड़ दिया जाए, अथवा गांव में सुविधाएं दी जाए। क्योंकि अब कोलदा एक हजार की आबादी का मापदंड पूरा करता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news