महासमुन्द

सडक़ पर कार के समीप ईवीएम मशीनों को देख खल्लारी विधायक को संदेह
27-Apr-2024 2:51 PM
सडक़ पर कार के समीप ईवीएम मशीनों को देख खल्लारी विधायक को संदेह

कहा-मशीनों को सडक़ पर उतारने का औचित्य समझ नहीं आया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 अप्रैल।
जिले के खल्लारी विधायक और पूर्व संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने पिथौरा से बागबाहरा मार्ग पर तेंदूकोना के समीप सडक़ पर एक कार के समीप कुछ ईवीएम मशीनों को देखकर संदेह व्यक्त किया है।

उन्होंने इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर प्रभात मलिक को देते हुए इसकी जांच की मांग की है। जिले के सोशल मीडिया ग्रुप में इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। 

श्री यादव का कहना है कि-आज शनिवार को मैं इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से करूंगा। कल मतदान के दौरान खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अधीन पिथौरा ब्लॉक के ग्राम सोनासिल्ली में बूथ क्रमांक 154 मॉक पोल के दौरान वीवी पेट की पावती नहीं निकल रही थी। कांग्रेस के एजेंट ने लिखित शिकायत की, लेकिन इसकी पावती नहीं दी गई। मशीन भी बदली नहीं जा रही थी। मैं वहां पहुंचा, मैंने कलेक्टर को फोन किया, तब मशीन बदली गई। इसके बाद मैं वहां से बागबाहरा लौट रहा था, तभी तेंदुकोना के समीप सडक़ किनारे एक कार के समीप कुछ ईव्हीएम मशीनों को देखा। मैं वहां रुकने लगा तो वहां खड़े लोगों ने सडक़ किनारे रखी ईव्हीएम मशीनों को आनन-फानन में कार के भीतर रखा। मैंने वहां रुककर उन लोगों से ईव्हीएम के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि खराब ईव्हीएम को लेकर जा रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि मशीनों को सडक़ पर उतारने का औचित्य समझ नहीं आया। मैं इस मामले में जांच की मांग करता हूं।  

जिला प्रशासन ने इस बात का खंडन किया है कि मशीन बदली गई। सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र खल्लारी ने बताया है कि खल्लारी विधानसभा अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 20 घोंच के सेक्टर प्रभारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट नागेन्द्र कुमार सिन्हा के पास स्ट्रांग रूम पिटियाझर मंडी से प्रदाय की गई रिजर्व मशीनें एक सीयूए एक बीयू एवं एक वीवीपेट मतदान केन्द्र क्रमांक 145 सोनासिल्ली में मशीन खराब होने के उपरांत प्रतिस्थापित की गयी। पश्चात सेक्टर प्रभारी के पास दूसरे मतदान केन्द्र हेतु रिजर्व मशीन उपलब्ध नहीं थी। 

सेक्टर प्रभारी 20 से अस्थायी स्ट्रांग रूम उप कोषालय बागबाहरा की दूरी लगभग 40 किलोमीटर होने के कारण अस्थायी स्ट्रांग रूम से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अधिग्रहित टाटा सूमो गोल्ड वाहन क्रमांक सीजी 06 जीबी 9675 के माध्यम से आवश्यक बल वर्दीधारी लालू राम धुर्वे 828 सहित एक सेट ईव्हीएम मशीन सेक्टर ऑफिसर को प्रदत्त अधिग्रहित वाहन अर्टिगा वाहन क्रमांक सीजी 06 जीपी 1405 में प्रदाय किया गया। जिसका वायरल वीडियो एवं खबर का खंडन किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news