सरगुजा

असामजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर
22-Mar-2024 8:35 PM
असामजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

  सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने शांति समिति की बैठक  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर,22 मार्च। होली का त्योहार और आदर्श आचार संहिता के पालन के उद्देश्य से गुरुवार को जनपद सभा कक्ष उदयपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  इसमें ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी, सरपंचगण,  व्यापारी बंधु, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण समेत अन्य ग्रामीण लगभग 80 से अधिक की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्टर सरगुजा द्वारा जारी दिशा निर्देशों को अधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी लोगों को बताया गया तथा लोगों के सुझाव लिए गए । लोगों से प्राप्त सुझावों पर आवश्यक पहल करने की बात उपस्थित एसडीएम और अन्य अधिकारियों द्वारा कही गई। सौहादपूर्ण माहौल में होली मनाने उपस्थित सभी लोगों से गहन चर्चा की गई। 

शांति समिति की बैठक में एसडीएम  बी आर खांडे ने कहा-त्यौहार की आड़ में लोग  ईर्ष्या की भावना लेकर काम न करें। सभी धर्म के लोगों का सम्मान करें जबरन किसी पर रंग गुलाल ना डालें, किसी की बहन बेटी व महिलाओं के साथ जबरन रंग गुलाल न लगाएं क्षेत्र में प्रेम भाव व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाएं।

तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल ने कहा- आदर्श आचार संहिता लगी हुई है, परीक्षा का समय चल रहा है। छात्र-छात्राओं के परीक्षाओं की ध्यान में रखते हुए होली के समय प्रतिबंधित डीजे साउंड लगाकर बजाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों का राजनीतिक लाभ   न उठाए इसका ध्यान रखना होगा आम सभा और चुनाव प्रचार प्रसार से पूर्व  अनुमति लेना आवश्यक है। अपने क्षेत्र में तथा आसपास किसी भी  प्रकार की सांप्रदायिक घटना न हो इसके लिए ऐसी स्थिति निर्मित होने से पूर्व अच्छे नागरिक का फर्ज निभाते हुए इसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक टीम को दें ताकि समय रहते इस पर रोक लगाई जा सके।

बीएमओ डॉ. ए आर जयंत ने कहा-होली के समय स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए चेहरा कान नाक आंख में रंग लगने पर तत्काल पानी से धोने किसी भी प्रकार की  तकलीफ होने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लेने की बात कही है साथ ही आंखों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है क्योंकि अधिक समय तक आंखों में रंग लगे होने पर आंख खराब होने की भी संभावना रहती है।

थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने अपील करते हुए कहा कि होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सरगुजा और पुलिस अधीक्षक से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर पुलिस की टीम हुड़दंगियों पर खास नजर रखेगी। शराब पीकर हुडदंग गाली गलौज सहित किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने चर्चा के दौरान लोगों से कहा कि अपने आसपास क्षेत्र में दूसरे प्रांत से आए हुए अनजान लोगों की तथा अपने यहां किराए के घर पर बसाने से पूर्व उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें हम उस अनजान व्यक्ति का मुसाफिरी  दर्ज कर फिंगरप्रिंट लेंगे। इससे किसी प्रकार का अपराध किसी भी थाना क्षेत्र दर्ज मामला का तत्काल पता चल सकेगा।

होलिका दहन के दिन 10.30 बजे तक और होली के दिन 25 मार्च को सायं 7 बजे तक ढोल-नगाड़ों के लिए  समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद किसी प्रकार हुड़दंगबाजी करने वाले के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी। 

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह देव ने भी होली की शुभकामना देते हुए अपना सुझाव दिए। इस मौके पर उदयपुर ब्लॉक के सरपंच जनप्रतिनिधि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पुलिस ने तीन टोल फ्री नंबर जारी करते हुए कहा बाहरी लोग आकर आसपास क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सामान बेचने के बहाने घूम कर रेकी कर रहे हैं जिनसे सावधान रहें। होली के दिन खम्हरिया, डांडगांव, केदमा, एटीएम चौक व बस स्टैंड उदयपुर में पांच पॉइंट बनाकर बदमाशों पर नजर रखेंगे।

थाना उदयपुर के लिए 8959439644, 9926941900, केदमा क्षेत्र के लिए 7000718219 इन नंबरों पर लोग तत्काल शिकायत दर्ज करने पर पुलिस 15 से 20 मिनट में पहुंचेगी। आचार संहिता लागू होने के बाद लाइसेंस प्राप्त बंदूकधारियों से थाने में बंदूक जमा करवाया गया। अगर कोई बंदूक धारी घूमते नजर आए तो इसकी सूचना पुलिस को दिए जाने की बात भी कही गई है।

इस दौरान ग्राम जजगी के समाज सेवी रघुवीर दास ने सुझाव देते हुए कहा होली के समय जंगल में पेड़ों को काटने और जंगल पर कब्जा करने की होड़ लग जाती है इस पर रोक लगाने की जरूरत है।

एक ग्रामीण मुनेश्वर ने कहा उदयपुर साप्ताहिक बाजार के समीप सूरजपुर के एक ठेकेदार का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कर्मचारी प्रत्येक शाम शराब पीकर हुडदंग मचाते हैं जिससे मोहल्ले के लोग परेशान है। इस पर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने आवश्यक कार्यवाही आश्वस्त किया है ।

पूर्व सरपंच और राम नगर के सरपंच प्रतिनिधि रोहित सिंह ने कहा  ब्लॉक के विभिन्न पंचायत में अन्य राज्य से आकर नल जल योजना में  लोग काम कर रहे हैं जिनसे पुलिस में मुसाफिरी दर्ज कराने और पहचान पत्र की मांग किए जाने पर आनाकानी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news