महासमुन्द

कार से गांजा तस्करी, एमपी के 2 बंदी
23-Mar-2024 2:11 PM
कार से गांजा तस्करी,  एमपी के 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 मार्च।
महासमुंद जिले की पुलिस ने सिरपुर नाके के पास ओडिशा से महासमुंद के रास्ते 26 किलो गांजा लेकर एमपी जा रहे दो  आरोपियों को जेल भेजा है। यह बलौदा पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई है।

सिरपुर नाके में चेकिंग जारी थी कि 26 किलोग्राम गांजा कीमती 3 लाख 90 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त एक  सफ़ेद रंग बिना नंबर कार कुल 6 लाख  रुपए,आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल कीमती10 हजार रुपए कुल जुमला 10 लाख दस लाख रुपए बरामद किए गए। 

महासमुंद पुलिस द्वारा जिले के सरहदी सीमाओं पर लगातार अवैध सामग्रियों नशीले पदार्थों व आगामी लोकसभा चुनाव तथा आचार संहिता को मद्दे नजर रखते हुए अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। कार्रवाइयों के इसी क्रम में महासमुंद जिले के ओडिशा से लगे सरहदी थाना बलौदा के सिरपुर नाके में चेकिंग के दौरान 21 मार्च को ओडि़शा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन महिंद्रा कंपनी के सफेद कलर बिना नंबर प्लेट वाली कार को रोका गया।

वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ करने पर कार में बैठे लोगों ने अपना नाम पता अनिल यादव तथा विनयकुमार पटेल दोनों निवासी मप्र बताया। कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे बने चैंबर में 25 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल26 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में एनडीपीएस एक्ट की प्रावधानों के तहत धारा 20 ख एक्ट की कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news