महासमुन्द

आम चुनाव: बस स्टैंड-रेल्वे स्टेशन में आबकारी-रिजर्व पुलिस बल की सघन जांच
23-Mar-2024 2:14 PM
आम चुनाव: बस स्टैंड-रेल्वे स्टेशन में आबकारी-रिजर्व पुलिस बल की सघन जांच

महासमुंद,23 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 22 मार्च को रेलवे स्टेशन महासमुंद तथा गुरुघासीदास बस स्टैंड, नगरपालिका परिषद परिसर में सघन जांच कार्रवाई की गई। बस स्टैंड परिसर महासमुंद में सराइपाली, रायपुर, बागबाहरा, ओडिडशा की ओर जाने वाले बसों की सघन जांच की गई। यात्रियों की बैग, लगेज, बसों के डिक्की एवम सम्पूर्ण बस स्टैंड परिसर की जांच आबकारी विभाग महासमुंद की टीम द्वारा की गई।

इसी तरह रेलवे स्टेशन महासमुंद में यात्री ट्रेनों तथा परिसर की सघन जांच कार्रवाई की आबकारी टीम महासमुंद एवम रिज़र्व पुलिस बल की संयुक्त टीमों के द्धारा की गई। उक्त जांच कार्रवाई में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। आगामी लोकसभा चुनाव तथा अचारसंहिता को दृष्टिगत रखते हुएए आगामी दिवसों में सतत् जांच हेतु रिज़र्व पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित किया गया। 

उक्त जांच कार्रवाई में आबकारी टीम से सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा, विकास बढेंद्र, आबकारी आरक्षक देवेश मांझी, संजय तिवारी, रिज़र्व पुलिस बल से एएसआई डी. मोहन राव, आरक्षक सौरभ सिंह तोमर उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news