सरगुजा

ऑपरेशन विश्वास- 319 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
23-Mar-2024 7:57 PM
ऑपरेशन विश्वास- 319 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 मार्च।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् ताबड़तोड़ आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है। 

आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरांत 16 से 22 मार्च के मध्य जिले में कुल 14 मामलों में धारा 34(2), 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई। आरोपियों के कब्जे से कुल 319 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई।

आबकारी एक्ट के मामले में 22 मार्च को 8 प्रकरण में कुल 141 लीटर अवैध महुआ शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई।  विगत दिवस जिला अन्तर्गत थाना उदयपुर में 2 प्रकरण 7 अवैध महुआ शराब 7ली., थाना गांधीनगर में 1 प्रकरण अवैध महुआ शराब 50ली. , थाना धौरपुर में 1 प्रकरण अवैध महुआ 50ली. , थाना कमलेश्वरपुर में 1 प्रकरण अवैध महुआ शराब 18ली., थाना सीतापुर में 1 प्रकरण 10ली. अवैध महुआ शराब, थाना मणीपुर में 1 प्रकरण अवैध महुआ शराब साढ़े तीन ली. जब्त एवं चौकी रघुनाथपुर में 3 ली. अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने के मामले में धारा 34(2), 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई है।  
 
आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु आबकारी एक्ट के तहत् कोचियों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news