महासमुन्द

निर्माणाधीन बस स्टॉपेज शेड के खिलाफ बीएसपीसील कंपनी का कलेक्टर को पत्र
24-Mar-2024 2:21 PM
निर्माणाधीन बस स्टॉपेज शेड के खिलाफ  बीएसपीसील कंपनी का कलेक्टर को पत्र

महासमुंद,24 मार्च। जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 53 आरंग से ओडिशा सीमा अंतर्गत बसना के पास ग्राम अमावस में इन दिनों बस स्टापेज शेड बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण पंचायत द्वारा किया जा रहा है। बीएसपीसीएल कंपनी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर उक्त निर्माण रोकने व हटाने की मांग की है। 

बताया गया है कि उक्त जमीन एनएच की है। यहां किसी प्रकार से अवैध निर्माण नहीं कराया जा सकता। फोरलेन निर्माण कंपनी के टोल मैनेजर सेशू प्रसाद, ढांक टोल प्लाजा ने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर किसी भी प्रकार के सडक़ के उपयोग के लिये अनापत्ति अनिवार्य है।  अमावस में बस स्टापेज शेड बनाया जा रहा है। इसके लिये एनएचएआई व सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के पत्र 26 जून 2020 द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार स्वीकृति श्प्राप्त करना आवश्यक है। सडक़ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं 53 अंतर्गत निर्माणाधीन बस स्टैंड के शेष कार्य को रोकने की कृपा करेंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news