सरगुजा

क्षेत्रों में लगातार पुलिस करेगी पेट्रोलिंग, उपद्रवियों से निपटने बाज पार्टी गठित
24-Mar-2024 2:48 PM
क्षेत्रों में लगातार पुलिस करेगी पेट्रोलिंग, उपद्रवियों से निपटने  बाज पार्टी गठित

अंबिकापुर में 400 पुलिस बल के साथ 5 राजपत्रित औए 75 अराजपत्रित अधिकारी होंगे तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 मार्च।
सरगुजा पुलिस द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु पुलिस व्यवस्था को दुरूस्त किया गया है। 
25 मार्च को होली के दिन अंबिकापुर शहर में कुल पांच राजपत्रित अधिकारी,75 अराजपत्रित अधिकारी एवं लगभग 400 का पुलिस बल होली ड्यूटी के लिए लगाया गया है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस मुस्तैद रहेगी,शहर के आंतरिक एवं बाहरी क्षेत्रों में लगातार पुलिस  पेट्रोलिंग करेगी। पृथक से महिला पेट्रोलिंग का गठन भी किया गया है,जो प्रत्येक थाना क्षेत्र में महिला संबंधी शिकायतों पर नजर रखेगी। उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए बाज पार्टी का गठन किया गया है जो अंदर की गलियों में भ्रमण करेगी तथा सुनिश्चित करेगी की कोई भी उत्पात करता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई करेगी।

शराब का सेवन कर हुड़दंग करने वालों पर सादी वर्दी में पुलिस पैनी नजर रखेगी। सीसीटीव्ही कैमरा के माध्यम से भी लोगों पर नजर रखा जाएगा। पुलिस कंट्रोल रूम में पृथक से हेल्पलाइन बनाया गया है जो आम जनता की शिकायतों पर तत्काल फायर ब्रिगेड एसडीआरएफ एवं अस्पताल को अलर्ट करेगी।

पुलिस शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखेगी, इसके अलावा सीसीटीव्ही कैमरा के माध्यम से भी लोगों पर नजर रखी जायेगी। होली त्यौहार के अवसर पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल मौजूद रहेगी, एवं शहर के आंतरिक एवं बाहरी क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर असमाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी। खासकर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

इसके अलावा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्व भी कार्यवाही की जायेगी जैसे तीन सवारी वाहन चालन, मोबाईल का उपयोग कर वाहन चालन, नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन चालन, खतरनाक तरीके से वाहन चालन इत्यादि के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु 01 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 01 नगर पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु आईपीएस), 03 एसडीओपी, 18 निरीक्षक, 19 उपनिरीक्षक, 41 सहायक उपनिरीक्षक, 65 प्रधान आरक्षक, 11 पुलिस कार्यालय बल, 04 महिला प्रधान आरक्षक, 334 आरक्षक, 17 महिला आरक्षक एवं 53 नगर सैनिक का बल तैनात किये जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में हेल्पलाइन पुलिस कंट्रोल रूम में रहेगा,,पुलिस कण्ट्रोल रूम अम्बिकापुर 100, 9479193599, थाना प्रभारी कोतवाली 9479193508, थाना प्रभारी गांधीनगर 9479193509, थाना मणीपुर 9479191731 की सम्पर्क नम्बर जारी की जा रही है, इसके माध्यम से पुलिस को सूचित किया जा सकेगा।

पत्नी को खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित किया, 7 साल कैद
महासमुंद, 24 मार्च। आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में सत्र न्यायाधीश अनिता डहरिया ने सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम अंसुला निवासी 60 वर्षीय हेमलाल निषाद को भादसं की धारा 306 के तहत 7 वर्ष के सश्रम कारावास और एक हजार रुपए तथा साक्ष्य छुपाने के मामले में धारा 201 के तहत एक वर्ष का सश्रम कारावास और 5 सौ रुपए अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड नहीं पटाने पर क्रमश: एक माह और 15 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। कारावास की सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी। 

अभियोजन के अनुसार ग्राम अंसुला निवासी मृतका के पुत्र भूपेंद्र निषाद ने सांकरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 अप्रैल 2020 को दोपहर करीब 1 बजे अपने कमरे में था। पिता हेमलाल नहाने गए थे। नहाकर आने के बाद पूछा कि तेरी मां कहां है। इस पर सभी लोग घर व आसपास ढूंढने लगें। घर के अंदर पटाव के पास सीढ़ी रखी हुई थी। पिताजी हेमलाल ने उपर जाकर देखा और बताया कि उसकी मां ने फांसी लगा ली है। 

इस पर पिता-पुत्र ने मिलकर शव को नीचे उतारा। गांव में उस दिन पूजा और नवरात्र का आखिरी दिन था। इसलिए गांव वालों को नहीं बताए और पिताजी ने फ ांसी में प्रयुक्त रस्सी को जला दिया। पीएम रिपोर्ट में फ ांसी के कारण दम घुटने से मृत्यु होना बताया गया। 

विवेचना के दौरान यह तक्ष्य सामने आया कि आरोपी का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था। जिसे लेकर विवाद होता था और आरोपी अपनी पत्नी से मारपीट करता था। घटना के एक दिन पूर्व रात्रि में मृतका के साथ आरोपी हेमलाल निषाद ने मारपीट की थी। साथ ही रात भर गाली-गलौच भी की थी। जिससे व्यथित होकर मृतका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभियोजन की ओर लोक अभियोजक भूपेंद्र चंद्राकर ने पैरवी की। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news