सरगुजा

नाम निर्देशन, संवीक्षा सहित विभिन्न कार्यों के लिए कर्मियों की ड्यूटी
27-Mar-2024 7:50 PM
नाम निर्देशन, संवीक्षा सहित विभिन्न कार्यों के लिए कर्मियों की ड्यूटी

अंबिकापुर, 27 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01-सरगुजा के लिए नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी, प्रतीक आबंटन, मतदान दिवस तथा मतगणना एवं समय-समय पर निर्धारित प्रारूप में जानकारी उपलब्ध कराने से संबंधित सभी कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार निर्धारित तिथियों एवं समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को उनके संबंधित कार्यों में सहयोग करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है।

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 सरगुजा के रिटर्निंग ऑफिसर सरगुजा कलेक्टर श्री विलास भोस्कर होंगे। इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैयाथान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी, अपर कलेक्टर सरगुजा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर, और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर हैं।

रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यों में सहायता हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें सरगुजा कलेक्टर कार्यालय के सहा.ग्रेड-02 श्री दिलीप सिन्हा, अम्बिकापुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के सहायक ग्रेड-02 श्री केशव प्रसाद सिंह, सरगुजा जिला कार्यालय के स्टेनो श्री सुशील कुमार गुप्ता, अम्बिकापुर ई सेवा केन्द्र के जिला ई प्रबंधक श्री वैभव सिंह, सरगुजा कलेक्टर कार्यालय के भृत्य श्री दीपक यादव, सरगुजा कलेक्टर कार्यालय के भृत्य श्री उपेन्द्र कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार निर्वाचन नामावली के अवलोकन कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर कार्यालय के सहायक ग्रेड-02 श्री अनिरूद्ध सोनी, सरगुजा कलेक्टर कार्यालय  के सहायक ग्रेड-03 श्री विनय बखला, सरगुजा कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री गुरूमुख सिंह, अम्बिकापुर तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री श्रवण कुमार यादव, अम्बिकापुर तहसील कार्यालय के भृत्य श्री विनोद कुमार कुशवाहा, जिला कार्यालय सरगुजा के भृत्य श्री गिरजा प्रसाद राजवाडे की ड्यूटी लगाई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news