महासमुन्द

घर-घर नल कनेक्शन, फिर भी आधा किमी दूर से ला रहे पानी
27-Mar-2024 8:28 PM
घर-घर नल कनेक्शन, फिर भी आधा किमी दूर से ला रहे पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 पिथौरा, 27 मार्च। 
नगर से लगे ग्राम लाखागढ़ में प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत पानी टँकी है। घर घर नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं, परन्तु आज तक लाखागढ़वासियों ने ग्राम पंचायत द्वारा लगवाए गए नलों से एक बूंद पानी निकलता नहीं देखा है।  ग्रामवासी आधा किलोमीटर दूर से पानी भरकर घर ला रहे हैं, जिससे निस्तार का काम चल रहा है। वहीं दूसरी ओर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के एसडीओ ने लिखित में लाखागढ़ की नल जल योजना को सुचारू रूप से चलना बताया है।

ज्ञात हो कि देश भर में जल आपूर्ति हेतु केंद्र सरकार द्वारा नल जल योजना चलाई गई है, इसके तहत आवश्यक आबंटन भी तत्काल जारी किया जा रहा है। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को नि:शुल्क नल कनेक्शन दिया जाता है।

ग्राम लाखागढ़ की राधा बाई, उर्मिला बाई, दुलारी ,जगदीश महाराज एवं ओंकार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि करीब डेढ़ बरस पहले ग्राम के सरपंच द्वारा घर-घर में एक नल लगवाया गया था। उस दौरान उन्होंने इस नल के माध्यम से उन्हें नि:शुल्क जल उपलब्ध होने की जानकारी ग्रामीणों को दी थी, परन्तु डेढ़ बरस के बाद भी नल तो जस के तस लगे हंै। इसमें किसी भी नल से कभी भी एक बूंद पानी नहीं आया। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में की गयी थी। जहां से पीएचई को मामला सुलझाने का आदेश दिया गया था।

टँकी पूर्ण एवं कार्य गुणवत्ता से हुआ-एसडीओ
इधर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के एसडीओ ने उक्त मामले में जांच कर लिखित में बताया कि नल पूरे पंचायत क्षेत्र के घरों में लग गए है। पानी टँकी का कार्य भी गुणवत्ता पूर्वक हुआ है, इसलिए प्रकरण समाप्त किया जाता है। 

आधा किमी दूर से लाते हैं पानी

इंदिरा कॉलोनी के ग्रामीणों ने बताया कि यहां के लिए अब तक विभिन्न मदों से 5 नग ट्यूबवेल स्वीकृत हुए हंै। परन्तु एक ही ट्यूबवेल वार्ड के एक गौटिया परिवार के घर के बाहर ही खोदा गया है। यही से पूरी कॉलोनी का निस्तार चलता है। सुबह से शाम तक यहां की महिलाएं बच्चे एवं पुरुष ट्यूबवेल से पानी भरने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहते हैं। बहरहाल इस वर्ष पड़ रही गर्मी और पखवाड़े भर बाद प्रारम्भ होने वाली भीषण गर्मी से ग्रामीणों का परेशान होना तय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news