रायपुर

हटिया-दुर्ग और हैदराबाद-रक्सौल अब जून, जुलाई तक स्पेशल ट्रेनों को विस्तार
28-Mar-2024 11:05 AM
हटिया-दुर्ग और हैदराबाद-रक्सौल अब जून, जुलाई तक स्पेशल ट्रेनों को विस्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मार्च। रेलवे ने हटिया-दुर्ग-हटिया, और हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों को   28 जून और जुलाई तक विस्तार  किया है ।

08186 दुर्ग-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 03 अप्रैल से 28 जून  तक चलेगी । इसी प्रकार 08185 हटिया-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हटिया से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 02 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी ।

 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा  30 मार्च, तक चलनी है जो अब 02 जुलाई, चलेगी ।  

यह गाड़ी 07051 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से  6 अप्रैल,  से 29 जून, तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी  07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 09 अप्रैल,  से 02 जुलाई,  तक चलेगी ।  इस ट्रेनों  में 06 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर, 10 स्लीपर, 02 सामान्य  एवं 02 एसएलआर सहित कुल 23 कोच रहेंगे ।

सांतरागाछी-हुबली के मध्य होली स्पेशल

रेलवे प्रशासन द्वारा होली पर्व के दौरान गाडिय़ों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए सांतरागाछी-हुबली के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक फेरे के लिये किया जा रहा है । यह ट्रेन सांतरागाछी से 08840 नंम्बर के साथ तथा हुबली से 08841 नम्बर के साथ चलेगी । गाड़ी संख्या 08840 सांतरागाछी-हुबली, होली स्पेशल सांतरागाछी से 27 मार्च, (बुधवार) को तथा 08841 हुबली-सांतरागाछी, होली स्पेशल हुबली से 30 मार्च, (शनिवार) को छुटेगी ।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर व गोंदिया स्टेशनों पर क्रमश: गुरुवार, रविवार इन दोनों गाडिय़ों का वाणिज्यिक ठहराव दिया गया है। जहां से यात्री इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।   इस गाड़ी की विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है :-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news