रायपुर

बच्चों की शिकायत पर भिड़े बड़े, गांव के ही तालाब से मछली निकाल बेच रहा था, मारपीट
28-Mar-2024 2:16 PM
बच्चों की शिकायत पर भिड़े बड़े, गांव के ही तालाब से मछली निकाल बेच रहा था, मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मार्च।
गांव के तालाब से मछली निकाल बेचने और बच्चों की शिकायत के अलग अलग विवाद पर मारपीट जान लेने की धमकी के मामले दर्ज किए गए । 
गुढिय़ारी इलाके के कृष्णा लैंड मार्क सोसायटी में दो परिवारों के बीच मारपीट हुई। बीते रविवार को दोपहर मंजू खंडेलवाल (47) ने पड़ोस के बच्चों की शिकायत उनके अभिभावकों से की। इस पर नाराज नितेश,निधि,दीपक,कंचन ने मंजू के साथ गाली गलौज मारपीट की । उधर खरोरा के ग्राम इलदा में बुधवार दोपहर खुमन धीवर गांव के तालाब से मछली निकाल बेच रहा था।  इस पर आपत्ति करते हुए खम्मन,भागवत नाम के दो लोगों ने मारपीट की । इधर कबीर चौक रामनगर गुढिय़ारी में देवेंद्र  साहू और जावेद खान ने पुरानी रंजिश पर एक दूसरे से मारपीट कर नुकीली चीज से हमला किया । दोनों ने गुढिय़ारी थाने में काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई।शुक्रवारी बाजार में कल रात पुरानी रंजिश पर रूपेश देवांगन व साथी ने दीपक यादव  के साथ मारपीट की ।

टिकरापारा के मठ पारा में डिगेश्वर देवांगन किसी अन्य से मारपीट कर रहा था। यह देख मनमोहन यादव बीच बचाव करने गया तो डिगेश्वर ने मारपीट की ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news