महासमुन्द

बैंक कर्मी ने किसान का सर फोड़ा, कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन
28-Mar-2024 2:46 PM
बैंक कर्मी ने किसान का सर फोड़ा,  कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा,  28 मार्च।
समीप के ग्राम बया स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा में ड्यूटी में तैनात बैंक कर्मी द्वारा एक किसान को माइक से मार कर सर फोडऩे की घटना के बाद क्षेत्र के किसानों द्वारा बैंक कर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। 

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 3 बजे के आसपास जिला सहकारी बैंक में रुपये निकलवाने सैकड़ों किसान लाइन में लगे थे। अनेक किसानों का भुगतान नहीं होने के कारण बैंक अधिकारी बचे किसानों का निकासी फॉर्म वापस कर रहे थे। इस बीच वन ग्राम ढ़ेबा निवासी कोमल दीवान का विड्राल फॉर्म बैंक के चपरासी ने फाड़ दिया और दीवान को उसकी पासबुक देने लगा।

विड्राल फाडऩे से कोमल दीवान ने बैंक में आपत्ति की। जिस पर गुस्साए बैंक चपरासी ने अपने हाथ मे रखे माइक से ही कोमल दीवान के सिर पर मार दिया। इस घटना से कोमल का सिर फट गया और उससे खून रिसने लगा। यह देख कर उपस्थित किसानों द्वारा आरोपी चपरासी पर कार्रवाई की मांग करते हुए बैंक के पास ही धरने में बैठ गए। 

ज्ञात हो कि बया क्षेत्र के किसान हमेशा से ही बैंक कर्मियों पर यह आरोप लगाते आये है कि बैंक कर्मी दलालों के अनुसार काम करते हैं। बड़े किसानों से कमीशन लेकर उन्हें पिछले दरवाजे से भुगतान कर दिया जाता है, जबकि छोटे किसान हफ्ता भर बैंक आ आ कर भुगतान के लिए कतार में लगे रहते है।

आरोप यह भी है कि बड़े किसानों के बड़े भुगतान के कारण प्रतिदिन काफी कम लोगों को भुगतान दिया जा रहा है, जबकि बैंक को अन्य स्थानों की तरह ही सभी भुगतान लेने वाले किसानों के लिए एक लिमिट तय की जानी चाहिए। जिससे बड़े किसानों के साथ छोटे किसानों को भी भुगतान किया जा सके। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news