रायपुर

उत्कल दिवस समारोह 1 को गव्हर्मेंट स्कूल में
28-Mar-2024 8:46 PM
उत्कल दिवस समारोह 1 को गव्हर्मेंट स्कूल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मार्च। 1 अप्रैल  को ओडिशा राज्य का 89वां स्थापना दिवस छ.ग. के सर्व ओडिया समाज एवं उत्कल सांस्कृतिक परिषद, रायपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।राज्यपाल,  विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य एवं  मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय  की अध्यक्षता करेंगें।  इस मौके पर  समस्त मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, रायपुर सांसद, रायपुर शहर के विधायक एवं रायपुर के महापौर उपस्थित होंगे।

 विधायक, रायपुर उत्तर  पुरन्दर मिश्रा, ललित प्रधान,महामंत्री सर्व ओडिया समाज छत्तीसगढ़,डॉ. के.के. भोई अध्यक्ष,उत्कल सांस्कृतिक परिषद ने बताया कि  यह कार्यक्रम सोमवार, समय रात्रि 8 बजे गवर्नमेंट स्कूल, छोटापारा, रायपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर सांस्कृतिक दलों द्वारा उडिया गीत, भजन, ओडिशी नृत्य एवं संबलपुरी नृत्य आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर, कुनकुरी, लैलूंगा, तमनार, रायगढ़, पुसौर, सरिया, बरमकेला, सारंगढ़, सरायपाली. बसना, पिथौरा, खल्लारी, महासमुंद, गरियाबंद, कांकेर, कोण्डागांव, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, भिलाई, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर एवं रायपुर में विभिन्न जातियों के उडिया बंधुओं की 35 लाख से भी ज्यादा की आबादी निवासरत  है।

ओडि़शा राज्य एवं छत्तीसगढ़ राज्य के ओडिया भाषी लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिवस है, जो 01 अप्रैल 1936 को भाषा के आधार पर राज्य गठन की स्थापना दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में उत्कल दिवस मनाने का एक प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढिय़ा उडिया  समाज के निवासियों के बीच एकता की भावना को प्रोत्साहन देना है। प्रतिवर्ष इस दिन अनेक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन राज्य के सांस्कृतिक विरासत और राज्य की प्रगति का जश्न मनाने का भी एक अवसर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news