सरगुजा

शंकर घाट मुक्तिधाम में शेड-चबूतरा का निर्माण
28-Mar-2024 8:46 PM
शंकर घाट मुक्तिधाम में शेड-चबूतरा का निर्माण

सीताराम अग्रवाल व संतोषी देवी की स्मृति में जन सेवा को समर्पित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,  28 मार्च। अंबिकापुर नगर के समाजसेवी स्व. सीताराम अग्रवाल एवं उनकी पत्नी स्व. संतोषी देवी की स्मृति में शंकर घाट स्थित मुक्तिधाम में उनके पोते राम अग्रवाल व राधे के द्वारा शेड निर्माण व घंट बांधने का चबूतरा बनवाया गया है। राम अग्रवाल ने बताया कि शंकर घाट मुक्तिधाम में जरूरत के हिसाब से और भी निर्माण कार्य कराया जाएगा।

शंकर घाट स्थित मुक्तिधाम में एक साथ चार-पांच लोगों के अंतिम संस्कार में पहुंचने वाले लोगों को बैठने में काफी असुविधा होती थी एवं घंट बांधने का एक ही पेड़ व चबूतरा होने के कारण लोगों को असुविधा होती थी, जिसे देखते हुए टिंबर व्यवसायी राजीव अग्रवाल के पुत्र राम अग्रवाल ने स्वर्गीय सीताराम अग्रवाल एवं संतोषी देवी के स्मृति में शेड निर्माण व चबूतरा निर्माण करवा लोगों के जन सेवा के लिए समर्पित किया है।

शेड निर्माण में लाइटिंग के साथ चार-पांच पंखा भी लगाया गया है ताकि लोगों को वहां बैठने में असुविधा न हो। वहीं घंट बांधने के लिए नया चबूतरा भी निर्माण कराया गया है जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी।

गौरतलब है कि स्व. सीताराम अग्रवाल अंबिकापुर नगर में जन सेवा के लिए कई कार्य किए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीताराम अग्रवाल वार्ड का निर्माण, पीने के पानी के लिए वाटर कूलर, निर्धन कन्याओं की शादी, आम लोगों के बैठने के लिए बेंच का निर्माण सहित दर्जनों कार्य किए हैं, उनकी स्मृति में अब उनके पोते के द्वारा उक्त कार्य कराए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news