सरगुजा

देशी कट्टा लहरा भयभीत करते आरोपी गिरफ्तार
28-Mar-2024 8:57 PM
देशी कट्टा लहरा भयभीत करते आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 मार्च।
देशी कट्टा लहरा आमजनों को भयभीत करने वाले आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक  देशी कट्टा व तीन कारतुस, घटना में प्रयुक्त नीले रंग की स्कूटी, एक मोबाईल बरामद किया गया।   

पुलिस के मुताबिक़ 27 मार्च को सउनि विनय सिंह हमराह स्टॉफ के साथ दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक कालीघाट मनेन्द्रगढ़ रोड जिला सरगुजा सीमा पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नाकेबंदी चेकिंग प्वाईंट पर ड्युटी में तैनात थे। इसी दौरान मोबाइल पर मुखबिर से सूचना मिली कि गांधी चौक ऑटो स्टैण्ड के पास एक युवक नीले रंग के स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 5468  में आकर अपने पास रखे कट्टा हथियार को लहराते हुए लोगों को भयभीत कर गांधीनगर की ओर जा रहा है।

मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति को नीले रंग की स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 5468 आते देख घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम संजीत पाल निवासी सकालो एवं वसुन्धरा विहार गोधनपुर, थाना गाँधीनगर का होना बताया।

तलाशी लेने पर संजीत पाल के पैंट के अन्दर कमर में खोंसकर रखा एक लोहे की देशी तरीके का बना कट्टा जिसमें एक जिन्दा कारतूस लोड था, मिला और पैंट के दाहिने जेब में 2 जिन्दा कारतूस मिला। उसके द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके विरूद्ध 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्यवाही एवं गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news