सरगुजा

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी, आरोपी को बिहार से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस
28-Mar-2024 9:16 PM
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी, आरोपी को बिहार से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 मार्च।
सरगुजा जिला के उदयपुर क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर पीओएस मशीन से रुपए निकाल ठगी करने वाले एक और आरोपी को सरगुजा पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट पर समस्तीपुर (बिहार) जेल से अंबिकापुर लेकर आए है। 

उक्त मामले में एक आरोपी को पूर्व में ही पुलिस ने नवादा (बिहार) से  गिरफ्तार किया गया था। मामले में 114800/- रूपये की ठगी इन दोनों आरोपियों द्वारा की गई थी। आरोपी एटीएम रूम में मदद पहुंचाने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर पीओएस मशीन के माध्यम से राशि आहरण कर लेते थे।

पुलिस के मुताबिक़ 22 मार्च 2022 को पीडि़त रामलखन सिंह रामनगर, थाना उदयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई, कि 2 मार्च 2022 को उसका भाई माया सिंह एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने एसबीआई एटीएम उदयपुर गया था, वहां पर पैसा नहीं निकलने पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैसा निकालने में मदद के बहाने एटीएम पासवर्ड देखकर और छल से एटीएम कार्ड बदल दिया गया, और एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गये। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के एटीएम से कुल 114800/- रूपये आहरण कर लिया गया था। पीडि़त की रिपोर्ट पर उदयपुर में धारा 420, 34 भादसं के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामला पंजीबद्ध उपरांत प्रकरण के आरोपियों की पता-तलाश/गिरफ्तारी हेतु सायबर सेल टीम द्वारा तकनीकी माध्यम से तकनीकी जानकारी ली जा रही थी, और गिरफ्तारी का हरसंभव प्रयास किया जा रहा था। किन्तु आरोपियों द्वारा बार-बार जगह बदलने व बदल-बदलकर मोबाईल का उपयोग/बंद किये जाने के कारण पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे थे। तकनीकी माध्यम से ज्ञात हुआ, कि आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को प्रार्थी का एटीएम बदलकर अपने ही खाते में पीओएस मशीन के माध्यम से आहरण किया जाना पाया गया। 

आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ राहुल उर्फ अमित कुमार निवासी पटेलनगर, नवादा (बिहार) को पूर्व में ही नवादा (बिहार) से पता-तलाश कर गिरफ्तारी की कार्यवाही उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। जिससे पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथी दीपक कुमार यादव बिहार के साथ ठगी की और जिस पीओएस मशीन से प्रार्थी का रकम आहरण हुआ, उस पीओएस मशीन को दीपक के पास होना बताया। जिसे विधिवत् रूप से न्यायालय के आदेश पर दीपक कुमार यादव बिहार को जारी प्रोडक्शन वारण्ट पर समस्तीपुर, बिहार के जिला जेल से लाया गया, जिसे न्यायालय परिसर में पूछताछ किया गया। उसने घटना में प्रयुक्त पीओएस मशीन को बिहार के रास्ते में फेंक देना बताया, और ठगी से मिले पैसे को अपने जमानत में खर्च देना बताये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news