रायपुर

गिरफ्तारी से बचने सिलेंडर का नॉब खोलकर पुलिस को डराती
29-Mar-2024 4:17 PM
गिरफ्तारी से बचने सिलेंडर का नॉब खोलकर पुलिस को डराती

कथित लेडी डॉन पति के साथ गिरफ्तार, पांच माह से फरार थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च।
कबीर नगर पुलिस ने  तथाकथित लेडी डॉन को गिरफ्तार किया । वह नाबालिग लडक़ों को नशे का शिकार बनाती थी। रोजी में रखकर लडक़ों से नशीला पदार्थ की बिक्री कराती थी। उसके विरूध्द रायपुर के साथ साथ अन्य जिलों में कुल 17 मामले दर्ज है ।

पंजीबद्ध और 04 दफा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है। खुद को नशे के क्षेत्र की  लेडी डॉन मानती थी।पुलिस से बचने के लिए नवजात बच्चे और घर मे पाले कुत्ते को  ढाल बनाती थी? पूर्व में  एक सहयोगी गिरफ्तार हो चुका है। और शादी के बाद पति पत्नी नशे के पदार्थ बेचते रहे। इनमें मुस्कान रात्रे उर्फ मुस्कान यदु पति प्रियेश उर्फ प्रिंस यदु  25 वर्ष मौदहापारा हाल हीरापुर कबीर नगर,प्रियेश उर्फ प्रिंस यदु पिता अनिल यादव 25 वर्ष साहू भवन के पास हीरापुर कबीर नगर शामिल हैं।

बीते वर्ष 21अक्टूबर को दर्ज मामले आरोपियों सोहेल खान, मुस्कान रात्रे, और प्रियेश उफऱ् प्रिंस यदु की तलाश थी। मौदहापारा पुलिस के  सहयोग से आरोपी के कबीर नगर में होने की सूचना पर छिपने की सम्भावित स्थान को चिह्नित कर घेरा बंदी कर दबिश दी । जहां पर आरोपियों ने भागने की कोशिश करते हुए खुद को नुकसान पहुंचाकर पुलिस वालों को फंसा देने की धमकी देने लगी। इसके पूर्व में दबिश देने पर कुत्ते के भय और बच्चे को फेंक कर तथा गैस सिलेंडर खोलकर डराने का प्रयास कर चुकी थी। किन्तु इस बार कोई चाल काम नहीं आया। और दोनों आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news