बलौदा बाजार

अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर रहा सेक्स रैकेट, अब तक 50 लाख वसूले
30-Mar-2024 4:42 PM
अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर रहा सेक्स रैकेट, अब तक 50 लाख वसूले

जिला मुख्यालय सहित आसपास सक्रिय हैं, अमीर वर्ग को बना रहे निशाना 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बलौदाबाजार, 30 मार्च।  जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाके में एक ऐसा सेक्स रैकेट सक्रिय है जो धनाडय लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता है। 
रैकेट से जुड़े लोग पहले किसी धनाडय व्यक्ति को रैकेट में शामिल युवतियों के  माध्यम से फंसाते हैं फिर किसी निश्चित जगह पर उसे बुलाकर युवतियों की ही मदद से उसका कुछ अश्लील वीडियो बना लेते हैं। फिर ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है। 

अभी तक ऐसे पांच से छह मामले सामने आए हैं। इतने में ही 50 से 60 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग हो चुकी है। पीडि़त लोग अपना नाम जाहिर करना नहीं चाहते, लेकिन पुलिस में शिकायत की है।

 मामले को मंत्री टंक राम वर्मा के भी संज्ञान में लाया गया है। उनके निर्देश पर एसपी एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई है जो इस मामले की जांच कर रही है। इस पर जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है। खास बात यह है कि मामले में एक पुलिसकर्मी और मीडिया से जुड़े कुछ नए लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है। वहीं इस मामले में सिटी कोतवाली में खासी पहचान रखने वाले एक नेता की भी भूमिका बनाई गई बताई गई है।

आउटर के फार्म हाउस, होटल, लॉज का उपयोग 

नगर के आउटरों में बने कुछ फार्म हाउस, होटल, लॉज तथा कुछ कॉलोनी में खाली पड़े मकान में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। पुलिस की इन पर कड़ी नजर है। लगातार जांच चल रही है जिन लोगों को निशाना बनाया गया है। उनमें केवल 25 से 30 साल के युवा ही नहीं बल्कि 65 साल तक के बुजुर्ग भी इस गिरोह का शिकार हो रहे हैं। 
 

मंत्री ने कलेक्टर-एसपी को कार्रवाई के दिए निर्देश

 स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने मामले के संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर और एसपी को तत्काल कार्रवाई करने को कहा था। इसके बाद एसपी सदानंद कुमार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है। 
पूरे मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर ने बताया कि उनकी पड़ताल में ब्लैकमेलिंग के शिकार तथा ब्लैकमेलिंग करने वाले लोगों के नाम सामने आए हैं। अभी केसो में संगठित गिरोह के अलग-अलग लोगों की संलिप्तता सामने आई है। मगर इनका सरगना एक ही है। जहां एक पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की बात है, वह सिर्फ एक केस में सामने आई है।

ब्याज लेने गए युवा व्यापारी को बनाया निशाना 
बीते दिनों ब्याज पर दी गई रकम की वसूली करने गए पुरानी नगर पालिका के पास रहने वाले एक युवा व्यापारी को ही इस गिरोह ने अपने झांसे में ले लिया जहां व्यापारी को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सेक्स जाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बना लिया गया।

 कारोबारी को डरा कर 10 लाख वसूले
पुरानी बस्ती में रहने वाले एक व्यवसायी से इसी तरह का भयादोहन कर 10 लाख रुपए वसूल किया जा चुके हैं। झांसे में आए इस व्यवसायी को ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से उसके व्हाट्सएप एवं फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो बनाकर उसे बड़ी रकम की वसूली की। 

रिटायर्ड कर्मी से भी 10 लाख की वसूली 
सीमेंट संयंत्र के संपन्न वर्ग के 65 साल के सेवानिवृत्त कर्मचारी से 10 लाख रुपए वसूले गए। बताया जाता है कि लड़कियों के झांसे में आए इस व्यक्ति से गिरोह के सरगना उसकी वीडियो क्लिपिंग दिखाकर 10 लाख रुपए से अधिक रुपए वसूल चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news