बलौदा बाजार

लगातार तेज धूप के बाद मौसम में अचानक बदलाव
31-Mar-2024 4:14 PM
लगातार तेज धूप के बाद मौसम में अचानक बदलाव

हल्की बूंदाबांदी, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश भी

बलौदाबाजार, 31 मार्च। विगत आठ दस दिनों से तेज धूप निकलने के बाद एक बार फिर मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार की दोपहर 3 बजे के बाद मौसम में बदलाव आया और हवा के साथ आसमान में गहरे बादल छा गए। कुछ देर नगर सहित ग्रामीण अंचलों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी देखने को मिला। 

हालांकि कुछ देर बाद मौसम साफ हो गया, लेकिन देर शाम तक आसमान पर गहरे बादल छाए रहे। मौसम में परिवर्तन से जहंा लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली। वहीं, दूसरी तरफ अंचल में रबी सीजन की फसल चना, मसूर, सरसो की फसल कटाई की ओर है, तथा देर से बोवनी करने वाली फसलों की कटाई चल रही है। वहीं, गेहंू की फसल भी पककर कटने के इंतजार में खड़ी हुई है। ऐसे में अचानक से मौसम में आए बदलाव से किसानों में घबराहट एवं चिंता बढ़ गई है। 

शनिवार को दोपहर तक मौसम एकदम साफ रहा और तेज धूप पड़ती रही, लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद से अचानक से तेज हवाओं के साथ आसमान पर गहरे बादल छा गए। तेज आंधी और उसके साथ हल्की बुंदाबादी का दौर कुछ देर चला उसके बाद मौसम साफ हो गया। 

रबी फसल की बोवाई करने वाले किसानों का कहना है कि यदि तेज बारिश हो जाती तो उन्हें बहुत कुछ नुकसान झेलना पड़ता। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मौसम साफ रहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news