बलौदा बाजार

पहले लडक़ी आती फिर ब्लैकमेलिंग से 25 लाख कमाए
01-Apr-2024 8:54 PM
पहले लडक़ी आती फिर ब्लैकमेलिंग से 25 लाख कमाए

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कई लोगों के शिकार बनने का अंदेशा, थाने में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 अप्रैल। बड़े-बड़े शहरों की तरह यहां भी कारोबारी व अफसरों को हनी ट्रैप में फंसाया जा रहा है। इसका हाल ही में भंडाफोड़ हुआ, जब दो लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस के सामने आए।

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें लडक़ी सप्लाई की थी, उनके साथ में एक कमरे में गए। कुछ ही देर में नकली पुलिस वाले आ गए और फंसाने की धमकी देने लगे। इस सेक्स रैकेट ने दो लोगों से 25 लाख रुपए की ठगी की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि और भी लोग इस रैकेट के शिकार हुए होंगे, जो बदनामी के डर से सामने नहीं आ रहे हैं।

बलौदाबाजार में बीते कुछ महीनों से एक संगठित गिरोह लोगों को हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर ठगने का काम कर रहा था। थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार ने भयादोहन कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए लाखों रुपए की वसूली करने वाले इन आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। थाना सिटी कोतवाली में धारा 384 389 34 के प्रकरण की जांच में पीडि़त पक्ष से विस्तृत पूछताछ की गई।

 इसमें यह तथ्य सामने आया कि मुख्य सरगना मोती उर्फ प्रत्यूष मारिया, दुर्गा टंडन, शिरीष पांडे, महान मिश्रा व अन्य आरोपियों द्वारा महिलाओं को पीडि़तों के घर में भेजा जाता था। कभी वीडियो बनाकर कभी जलील करने तो कभी पुलिस में झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम उगाही की जाती थी।

लोगों को डराने वे नकली पुलिस का भी इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने पर जांच कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश भी शुरू की है।

आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर छापे

पुलिस द्वारा सर्च वारंट जारी कर संदेहियों के निवास एवं अन्य ठिकानों में सर्च अभियान जारी किया है।

पुलिस ने बताया कि प्रकरण के मुख्य सरगना दुर्गा टंडन मोती उर्फ प्रत्यूष मारिया शिरीष पांडे अभी फरार हैं। दुर्गा टंडन के घर के बाहर पुलिस बल लगा दिया गया है। प्रकरण के सरगना की पता तलाश के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का बनाकर लगातार तलाश की जा रही है। अभी तक की जांच विवेचना में आरोपियों द्वारा दो पीडि़तों से भयादोहन कर लगभग 25 लाख रुपए की वसूली किए जाने का मामला सामने आया है।

ऐसे प्रकरणों में अन्य पीडि़त जिनको डरा कर धमकाकर पैसा वसूली की गई है, वह भी थाना सिटी कोतवाली आकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news