महासमुन्द

पांडिचेरी में 9 से 15 अप्रैल तक राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल स्पर्धा
02-Apr-2024 2:35 PM
 पांडिचेरी में 9 से 15 अप्रैल तक राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल स्पर्धा

महासमुंद के खिलाड़ी होंगे शामिल, प्रशिक्षण जारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 अप्रैल।
38 वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पांडिचेरी में 9 से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया है जिसमें महासमुंद के खिलााड़ी शामिल होंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ बालक टीम के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल एवम् युवा कल्याण महासमुंद के मार्गदर्शन व सहयोग से महासमुंद जिला बास्केटबॉल संघ और छत्तीसगढ प्रदेश बास्केटबॉल संघ द्वारा 27 मार्च से 06 अप्रैल तक जारी है।

छत्तीसगढ़ यूथ बास्केटबॉल राष्ट्रीय टीम के सदस्यों में अभिषेक पाठक, हिमांशु पनघरे, हर्ष गहलोत, प्रथमेश द्विवेदी साई सेंटर राजनंदगांव, शरद पांडिय़ा, अनुज सिंह, राहुल कोरी, फैजान अली, आदर्श सिंह बीएसपी दुर्ग, शिवम वर्मा रायपुर, पारस सिंह कोरबा, विक्की बघेल अंबिकापुर सरगुजा शामिल हैं। 

टीम के प्रशिक्षक शिवम दुबे व सहायक प्रशिक्षक विशाल सिंह शामिल हैं। जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक ने कल मिनी स्टेडियम महासमुंद पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। छत्तीसगढ़ राज्य में रहने वाले राष्ट्रीय टीम के खिलाडिय़ों ने अपना परिचय दिया व अपने खेल कौशल का प्रर्दशन किया। कलेक्टर प्रभात मलिक ने खिलाडिय़ों के आवास, भोजन की जानकारी लेकर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने कहा। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए बधाई दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक,रेख राज शर्मा, हिरेंद्र साहू व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। खिलाडिय़ों को खेल में आगे बढ़ाने व राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में मार्गदर्शक व सहयोगी खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, राजस्व निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव, संतोष सोनी, किरण महाडिक़, जिला बास्केटबाल संघ अध्यक्ष नूरेन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, पूरन साहू, विवेक मंडल, शुभम तिवारी, अभिषेक अंबिलकर,कुलेश्वर चंद्राकर, तारिणी साहू इत्यादि का सहयोग मिल रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news