महासमुन्द

बगैर नोटिस सरकारी जमीन पर बने मकान में तोडफ़ोड़, कलेक्टर से शिकायत
08-May-2024 2:51 PM
बगैर नोटिस सरकारी जमीन पर बने मकान में तोडफ़ोड़, कलेक्टर से शिकायत

छत्तीसगढ़ संवाददाता

महासमुंद, 8 मई। बडग़ांव में बगैर नोटिस दिये सरकारी जमीन पर बने मकान में तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने कल परिवार समेत कलक्टोरेट पहुंचकर इसकी शिकायत कलेक्टर से की है।

पीडि़ता देवकुमारी निषाद द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेखित है कि देवकुमारी निषाद अपने पति और दो बच्चों के साथ ग्राम बडग़ांव के शासकीय जमीन के भाग खसरा नं.1075 के भाग पर मकान बनाकर निवासरत थीं।

बीते 6 मई को गांव के सरपंच हुलसिया निषाद व उनके पति संतोष निषाद ने बिना किसी हक व अधिकार के उनके पति की गैर हाजिरी में जेसीबी मशीन लेकर बलपूर्वक उनके मकान में तोडफ़ोड़ कर दिया। उनका पूरा मकान ढहा दिया व करीब 16 हजार ईंट को तहस-नहस कर दिया है। साथ ही उनके घरेलू सामान को बाहर फेंक दिया गया है। बिना सूचना व नोटिस के उनके मकान को तोड़ा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news