महासमुन्द

वैध रेत खदान में अफसरों ने अवैध काम होते देखा, मशीनों से उत्खनन होते पाया, लेकि न अब तक कार्रवाई नहीं
08-May-2024 6:16 PM
वैध रेत खदान में अफसरों ने अवैध काम होते देखा, मशीनों से उत्खनन होते पाया, लेकि न अब तक कार्रवाई नहीं

न मामला दर्ज किया और न ही किसी मशीन को बरामद

 कांग्रेस छोडक़र गये जनपद अध्यक्ष यतेंद्र को घटना

के बारे में भाजपाईयो

ं ने पूछा तक नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 8 मई। महासमुंद जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव बरबसपुर के वैध रेत खदान में अफसरों ने जांच के दौरान अवैध कार्य होते हुए पाया, मशीनों से उत्खनन होता पाया लेकि न अब तक न मामला दर्ज किया और न ही किसी मशीन को बरामद करने की कार्रवाई की। काफी दिन बीत जाने के बाद भी कहा जा रहा है कि अब संबंधितों को नोटिस बड़े साहब के आने के बाद ही जारी किए जाएंगे।

यह मामला जनपद अध्यक्ष के साथ मारपीट से जुड़ा है और इस घटना को आज छह दिन पूरे हो जाएंगे। मतलब यह कि जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू के साथ मारपीट की घटना के छह दिन बाद भी खनिज विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। हालांकि कलेक्टर से शिकायत के बाद सहायक खनिज अधिकारी अपनी टीम के साथ मंगलवार को मौके पर पहुंचे थेे।

जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू का कहना है कि कांग्रेस को छोडक़र जिस भाजपा का थामा उन्होंने हालचाल तक न जाना। बताया कि एक कांग्रेसी नेता के खदान में पार्टनर और उसके पुत्र वैभव चंद्राकर ने मेरे और मेरे पुत्र से मारपीट की, मेरी कार को क्षति पहुंचाई। घटना एक मई की शाम की है। जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने रात्रि में ही उत्खनन और परिवहन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई और खनिज विभाग को इसकी मौखिक शिकायत की। जिसके बाद बिरकोनी चौक में उत्खननकर्ता झालाराम चंद्राकर ने भी कोतवाली में रिपोर्ट लिखाकर जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र पर उगाही का आरोप लगाया। अत: यतेंद्र साहू के खिलाफ  भी अपराध दर्ज किया गया।

लेकिन शिकायत के बाद भी खनिज विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। सरपंच सचिवों को रात में किए जा रहे उत्खनन, बिना पीट पास के परिवहन, मानव श्रम के बगैर खुदाई, निर्धारित स्थान से अन्यत्र खनन जैसे कई अनियमितताओं की मौखिक शिकायत के बाद अफसर मौके पर पहुंचे, उन्होंने मशीनों से रेत उत्खनन होते पाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। 

मिली जानकारी के अनुसार उक्त खदान में कुल 5 पार्टनर हैं। जिसमें प्रदेश स्तरीय एक कांग्रेसी नेता के भी शामिल होने की बात सामने आई है। आश्चर्य की बात यह है कि भाजपाई जनप्रतिनिधि पर हुए हमले के बाद भी भाजपाई चुप्पी साधे बैठे हैं। मामले को लेकर सहायक खनिज अधिकारी देवेंद्र साहू ने जानकरी दी कि कलेक्टर से शिकायत होने के बाद कल मंगलवार को टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। मशीन से उत्खनन होते देखा। उसे रोकवाया। लेकिन जब्ती की कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि खनिज अधिकारी सनत कुमार साहू सोमवार से सामान्य छुट्टी पर हैं। उन्होंने छुट्टी पर जाने से पहले किसी को प्रभार नहीं दिया है। वे जब दफ्तर आएंगे तब संबंधित अवैध कृत्य करने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news