महासमुन्द

देवपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में लगी आग
08-May-2024 6:14 PM
देवपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में लगी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 8 मई। समीप के देवपुर वन परिक्षेत्र के जंगल विगत 24 घंटे से लगातार जल रहे हंै। आग की लपटें 5 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही है। जंगलों से धुआं निकलता दिख रहा है। आग की लपटों से लाखों की वन संपदा जलने की खबर है।

 मिली जानकारी के अनुसार देवपुर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 273 में सोमवार शाम से भीषण आग लगी हुई है। आग की लपटों कक्ष क्रमांक 273 से करीब 5 किलोमीटर दूर तक देखी जा रही है। आग 24 घंटे के बाद भी बुझाई नहीं गई है।

आग से बांस एवम बहुतायत में लगे  सागौन के बहुत सारे वृक्ष धूं-ंधू कर जल रहे हैं, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान होने की खबर है, साथ ही वन्य प्राणी पक्षियों में भगदड़ की स्थिति है।

ग्रामीणों के अनुसार सोमवार शाम से आग लगने की खबर लगते ही वन प्रबंधन समिति चेचरा पाली के सदस्य रात से ही आग बुझाने में लगे हुए हैं, परन्तु समुचित सुरक्षा इंतजाम के उपकरणों का नहीं मिल पाने से अभी तक बुझाई नहीं गई है जिससे जंगल से करीब 5 किलोमीटर दूर तक जंगल में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news