महासमुन्द

स्वामी आत्मानंद तुमगांव में तनाव प्रबंधन कार्यशाला
08-May-2024 2:55 PM
स्वामी आत्मानंद तुमगांव में तनाव प्रबंधन कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 8 मई। मंगलवार को आत्मानंद स्कूल तुमगांव में तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य कुरील  सर ने अपने विचारों को रखते हुए तनाव के कुछ लक्षणों से पालकों को अवगत कराया।

 वरिष्ठ व्याख्याता आईएल साहू एवं केआर साहू ने तनाव से मुक्त होने के समाधान बताए। इस कार्यशाला में कुछ पालकों ने भी तनावमुक्त होने के विषय में अपने विचार रखे।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के व्याख्याता श्री गायगौरे द्वारा पालकों से निवेदन किया कि बच्चों से मित्रवत व्यवहार बनाए रखें एवं समय समय पर बच्चों के  व्यवहारों एवं गतिविधियों पर नजऱ रखें।

कार्यशाला में विद्यालय के प्रमुख प्राचार्य कुरील सर,आई एल साहू, के आर साहू, रेवती रमण तारक, कामता प्रसाद साहू, पवन डडसेना, तिलक शर्मा, सिद्धांत गायगौर, सुरेश यादव, सत्यम पांडेय, सजल चंद्राकर, तरुण सिन्हा, लक्ष्मी नारायण साहू, लोकेश साहू, डोलेश होता, हेमलता साहू, अंकिता ठाकरे, मधुरिमा शर्मा, भारती भार्गव, सोनाली साहू, प्रगति साहू, लिली मजखंड, रूपाली गुप्ता  एवं पालकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news