महासमुन्द

21.30 लाख की धोखाधड़ी व गबन के मामले, जुर्म दर्ज
08-May-2024 6:12 PM
21.30 लाख की धोखाधड़ी  व गबन के मामले, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 8 मई। जिले में सप्ताह भर में ठगी, धोखाधड़ी के अनेक मामले सामने आए हैं। कल फिर दो मामलों में 21.30 लाख की धोखाधड़ी व गबन के मामले पुलिस तक पहुंचे हैं। एक मामले में कोतवाली पुलिस ने भादवि की धारा 420, 34 तथा दूसरे मामले में 408 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

एक मामले में शहर के ट्रांसपोर्टर प्रार्थी प्रवीण खन्ना ने रिपोर्ट लिखाई है कि कृषि दवा व खाद का सी एंड एफ नियुक्त करने के नाम पर 18 लाख रुपए आरोपियों ने ले लिए और 2 साल बाद भी उन्हें सी एंड एफ नियुक्त नहीं किया है। दूसरे मामले में एक फायनेंस कंपनी के प्रबंधक ने रिपोर्ट लिखाई है कि कंपनी के फिल्ड आफिसर ने महिला समूहों से 3.29 लाख रुपए कर्ज की वसूली की, लेकिन कंपनी में जमा नहीं कराया।

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी  प्रवीण खन्ना इमलीभांठा निवासी ने थाने में बताया कि उसकी खन्ना ट्रांसपोर्ट के नाम पर प्रतिष्ठान है। आज से 2 वर्ष पूर्व 16 दिसंबर 2022 को सुजय सिखदार, तनुज सरकार, अमित दास, तुकेश देवांगन ने महासमुंद आकर उससे संपर्क किया। बताया कि वे जेटी एग्रोटेक बोरियाकला सदानी दरबार क्षेत्र रायपुर के संचालक हैं। कृषि दवाई व खाद बनाकर विक्रय करते हैं। उन्हें छग में अपने प्रोडक्ट व खाद को विक्रय करने के लिए सी एंड एफ  देना है। जो पूरे प्रदेश में उनके प्रोडक्ट को विक्रय करेगा। प्रवीण खन्ना को विश्वास में लेकर सी एंड एफ  लेने के लिए 18 लाख रुपए खाते में डालने और 3 ब्लैंक चेक गारंटी के रूप में लेने का नियम बताया। इस पर प्रवीण खन्ना ने प्रार्थी को चार लाख चौंवालीस हजार चौवन रुपए उन्हें दे दिया। आरोपी विगत 3 अक्टूबर 2023 से फरार हो गया है।

प्रार्थी प्रवीण खन्ना ने 3 ब्लैंक चेक  बैंक ऑफ  महाराष्ट्र का आरोपी को दिया तथा 18 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में भेज दिया। राशि भेजने के बाद आज तक आरोपी ने उसे प्रोडक्ट की आपूर्ति नहीं की। पूछने पर आज कल करके टालते रहे और अंत में फ ोन रिसीव करना भी बंद कर दिया। प्रार्थी कई बार रायपुर उनसे मिलने भी गया। लेकिन, वे नहीं मिले। 

दूसरे मामले में ग्राम अंतरझोला ब्लॉक सरायपाली निवासी खगेश्वर नंद ने पुलिस को बताया कि वह आरोहन फाइनेंस सर्विस लिमिटेड महासमुंद में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनकी संस्था आरोहन फाइनेंस महिला समूह को ऋण उपलब्ध कराता है। संस्था के महासमुंद ब्रांच में फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्यरत ग्राम सांकरा निवासी संजय जगदल्ला मलिा समूहों से मासिक किश्त लेकर कंपनी में जमा करता है।

महिला समूह के सदस्यों से किश्त की राशि 4 लाख 44 हजार 54 रुपए लेकर 3 अक्टूबर 2023 से वह फरार हो गया है। इसमें से संजय जगदल्ला ने संस्था में 1 लाख 14 हजार 850 रुपए किश्तों में जमा कराया है। शेष 3 लाख 29 हजार 204 रुपए का भुगतान आज तक नहीं किया है। संजय जगदल्ला से शेष राशि जमा कराने के लिए कहने पर उसके द्वारा अभी पैसा नहीं है, पैसा आएगा तो जमा करा दूंगा कहकर बार-बार गुमराह किया जा रहा है। इससे संस्था को आर्थिक नुकसान हुआ है।

दूसरे मामले में पता चला है कि आरोहन फायनेंस सर्विस लिमिटेड बीटीआई रोड महासमुंद के शाखा प्रबंधक खगेश्वर नंद ने पुलिस को बताया है कि उनकी कंपनी द्वारा समूह बनाकर ग्रामीण और शहरी इलाके की महिलाओं को लोन प्रदान किया जाता है। महिला समूहों को इस संस्था ने साढ़े 4 लाख रुपए का ऋण किया था। महिलाओं ने उक्त राशि को किस्तों में बराबर जना कया। लेकिन संस्था में महज 1लाख, 14 हजार 850 रुपए जमा कर दिया गया है। शेष 3 लाख, 29 हजार, 204 रुपए का भुगतान आज तक नहीं किया।

चूंकि शेष राशि 3 लाख, 29 हजार, 204 रुपए को लेकर फायनेंस कंपनी का एक कर्मचारी फरार है। कंपनी के संपर्क करने पर वह कहता है कि पैसा आते ही जमा कर दूंगा। वह ऐसी ही बात कहकर बार-बार गुमराह कर रहा है। जिस कारण संस्था को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ठगी का आभास होने पर प्रार्थी ने कल 6 मई 2024 को सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है। दोनों मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 34 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news