रायगढ़

दिल्ली-चेन्नई क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते 2 पकड़ाए
02-Apr-2024 3:02 PM
दिल्ली-चेन्नई क्रिकेट मैच पर  सट्टा खिलाते 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 अप्रैल।
रायगढ़ जिले की पुलिस द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने बीती रात दिल्ली-चेन्नई क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से हजारों रूपये की नगदी, मोबाईल फोन के अलावा लाखों रूपये का सामान जब्त किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ जिले में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्रवाई जारी है। कल शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लिखते साइबर सेल और कोतवाली पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पकड़ा गया था। इसी क्रम में कल रविवार 31 मार्च की रात्रि नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला एवं डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर साइबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर ढिमरापुर चौक पर आरोपी गौरव देवांगन (30) को दिल्ली और चेन्नई के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा गया है।

आरोपी गौरव देवांगन से 15 हजार नगद एवं वनप्लस मोबाइल कीमत करीब 42 हजार रुपए तथा जिंदल रोड ढिमरापुर चौक के पास आरोपी अजहर मोहम्मद (26) को क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा मोबाइल पर नोट करते पकड़ा गया है, जिसके पास से नगद रकम 20 हजार और एक आईफोन 13 प्रो मैक्स कीमती करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का जब्त किया गया है। आरोपियों के मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप पर क्रिकेट सट्टा खिलाने का लिंक मिला है। आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा में लगे रकम समेत कुल 2 लाख 07 हजार रूपये की मशरूका की जब्ती की गई है।

सीएसपी आकाश शुक्ला एवं डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा रेड की कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, जगदीश नायक, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक नवीन शुक्ला, प्रशांत पंडा, विकास प्रधान, सुरेश सिदार, महिला आरक्षक मेनका चौहान शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news