महासमुन्द

आबकारी शिकायत नियंत्रण कक्ष स्थापित
02-Apr-2024 3:09 PM
आबकारी शिकायत नियंत्रण कक्ष स्थापित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,2अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में संचालित मदिरा दुकानों का ऑनलाइन वेबकास्टिंग के माध्यम से निरीक्षण किए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा कार्यालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 20 में स्थापित आबकारी शिकायत नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी दो पालियों में लगाई गई है।

प्रथम पाली में प्रात: 09 बजे से शाम 04बजे तक हेम कुमार पटवारी ;6265567149 एवं  महेश कुमार पटवारी 9617070555तथा द्वितीय पाली में शाम 04 बजे से रात्रि 11 बजे तक हेमकुमार पटेल सहायक ग्रेड.02 9009749909 एवं योगेन्द्र कुमार पांडे सहायक ग्रेड.03 9977554822 की ड्यूटी लगाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news