कोण्डागांव

लापरवाही, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंताओं व कनिष्ठ अभियंता को नोटिस
04-Apr-2024 2:45 PM
लापरवाही, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंताओं व कनिष्ठ अभियंता को नोटिस

कोंडागांव, 4 अप्रैल। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिले की आम जनता को बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत कार्यों की गुणवत्ता निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर  कार्यपालन अभियंताओं सहित कनिष्ठ अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।  मंगलवार को जिला कार्यालय के भूतल स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री दुदावत ने कहा कि गर्मी के दौरान बढऩे वाली बिजली की खपत को देखते हुए आवश्यकता अनुसार क्षमता वृद्धि करें। उन्होंने क्षमता वृद्धि के लिए आवश्यक सर्वे का कार्य तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान कहा कि शासन द्वारा ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि हेतु जो स्वीकृति की गई है।

उस पर तत्परता के साथ कार्य करें।

उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान रबी की फसल को पानी की आवश्यकता को देखते हुए गावों में विद्युत की आपूर्ति सुचारू रखी जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने विद्युत की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे विस्तार कार्यों का निरीक्षण निरंतर करने के निर्देश दिए, जिससे कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने विद्युत कार्यों की गुणवत्ता निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के संचालन एवं संधारण व परियोजना कार्यपालन अभियंता सहित माकड़ी के कनिष्ठ अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जानकारी पटवारियों और कोटवारों के माध्यम से संकलित करने के निर्देश भी दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news