रायगढ़

नवरात्रि पर मंदिरों में भक्तों का तांता
10-Apr-2024 9:28 PM
नवरात्रि पर मंदिरों में भक्तों का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 अप्रैल। शहर में चैत्र नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो गया है। जिसकी खुशियां भक्तों में देखते ही बन रही है, और शहर के श्रद्धालुओं ने शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना कर योग्य पंडितों के सानिध्य में श्रद्धा के अखंड ज्योति प्रज्वलित कर माता भवानी के पहले रुप माता शैलपुत्री की आराधना पूजा किया।

शैलपुत्री देवी का पहला रूप है जिसकी पूजा नवरात्रि के पहले दिन की जाती है। ऐसा माना जाता है कि उनका जन्म पर्वत राज हिमालय के घर में हुआ था और इसीलिए उनका नाम शैलपुत्री पड़ा। पूजा-अर्चना के बाद समूचा अंचल जय माता के पवित्र मंत्र से गुंजित होगा।

नवरात्रि पर्व की खुशी में शहर के बूढ़ी मां, समलाई मां, काली मां, पहाड़ मंदिर, केवड़ा बाड़ी मंदिर, अनाथालय दुर्गा मंदिर, चक्रधर नगर दुर्गा मंदिर लोचन नगर कॉलोनी, केलो विहार कॉलोनी सहित देवी मंदिरों में मंगलवार से भक्तगण अपनी मनोरथ पूरी करने श्रद्धा की ज्योति जलाए हैं, जिससे सभी मंदिर जगमगा रहा है। जिसकी शोभा देखते ही बन रही है। वहीं पहले ही दिन से माता भवानी के सभी मंदिरों में सुबह से रात तक भक्तों में दर्शन पूजन के लिए रेला लगा रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news