रायगढ़

पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
11-Apr-2024 3:06 PM
पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अप्रैल।
रायगढ़ जिले के लैलूँगा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सिहारधार के गमहार गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे है। 
‘छत्तीसगढ़’ ने ग्रामीणों से गांव में अन्य समस्या के बारे में पूछा तो उन्होंने पानी की समस्या के बारे में बताया। ग्रामीणों का कहना था कि इस गांव में दो बोरिंग थे जिससे हमारा पियास बुझता था परंतु सालों से एक बोरिंग खराब पड़ा है, जिसे बनवाने वाला कोई नहीं है वही एक और बोरिंग था उसमें बोर कर दिया गया है जिसमें मात्र 5 मिनट ही पानी निकलता है जिससे मोहल्ले वाले को बहुत ज्यादा परेशानी होती है। पूर्वजों द्वारा खेत में बनाए गए ढोढ़ी से पानी लाकर प्यास बुझाया जा रहा है। 

ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच सचिव द्वारा किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। इतना ही नहीं यहां सडक़ की समस्या भी है, नाली तो पाट-पाट बना दिया गया था। जल जीवन मिशन के तहत गड्डा खोद कर पाइप लाइन का विस्तार किया गया है, जिससे नाली ढंक चुकी है और सभी घरों के सामने नल के लिए प्लेटफार्म बनाकर छोड़ दिया गया है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ते जा रही है, वैसे-वैसे पानी की समस्या और गहराते जा रही है। ऐसे स्थिति में ग्राम पंचायत सिहारधार के पूरे गाँव की नलजल योजना की पोल खुलना स्वाभाविक है। हैण्डपम्प को पंचायत के द्वारा बनाने की कोई पहल नहीं किया जा रहा है। वहीं गाँव के सरपंच के द्वारा गाँव के ग्रामीणों के लिए बोरिंग-हैण्डपम्प से पानी की व्यवस्था नहीं कर पाना सबसे अपने आप में घोर लापरवाही को उजागर करता है, लेकिन जब गर्मी अपने चरम पर रहेगी और ग्रामीणों को पानी समय पर नहीं मिलेगा तो प्रायस का कोई औचित्य नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news