सरगुजा

अवैध देशी कट्टा पकडऩे वाली पुलिस टीम को नगद ईनाम
14-Apr-2024 10:39 PM
अवैध देशी कट्टा पकडऩे वाली पुलिस टीम को नगद ईनाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,14 अप्रैल। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अवैध देशी कट्टा पकडऩे वाली पुलिस टीम को नगद ईनाम से प्रोत्साहित किया गया।

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत लगातार सख्ती से कार्रवाई कर संदेहियों/आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना गांधीनगर अंतर्गत पुलिस टीम को दो दिन पूर्व सूचना मिली कि भूपेंद्र सिंह उफऱ् पप्पू मोटरसायकल पर अवैध देशी कट्टा लहराकर आमनागरिकों को भयभीत कर बढऩीझरिया रोड तरफ घूम रहा है। थाना गांधीनगर एवं विशेष पुलिस टीम की सक्रियता से आरोपी भूपेंद्र सिंह उफऱ् पप्पू की घेराबंदी कर मय अवैध देशी कट्टा सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर संवेदनशीलता के साथ सख्ती से त्वरित कार्रवाई की गई।

मामले में पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी की तत्काल गिरफ़्तारी की गई थी, उपरोक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा उपरोक्त पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपरोक्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों कों बुलाकर नगद ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को भविष्य में भी संवेदनशीलता के साथ बेहतर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना गांधीनगर मे पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक पंकज लकड़ा, साइबर सेल में पदस्थ आरक्षक सत्येन्द्र दुबे, आरक्षक संजीव चौबे,आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक जितेश साहू को प्रशस्ति पत्र एवं कैश रिवॉर्ड प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news