सरगुजा

विश्वास में ले मोबाइल लेकर भाग जाता था, मणिपुर से बंदी
17-Apr-2024 8:46 PM
विश्वास में ले मोबाइल लेकर भाग जाता था, मणिपुर से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 अप्रैल।
पुलिस ने चोरी के आरोपी को मणिपुर इम्फाल से गिरफ्तार किया। आरोपी लोगों को विश्वास में ले मोबाइल लेकर भाग जाता था। आरोपी के कब्जे से प्रार्थी से लूटा हुआ एक मोबाइल सहित 10 आईफ़ोन, डीएसएलआर कैमरा, 40 हजार नगद, कुल कीमती लगभग 12,00,000/- बरामद किया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी देव गुप्ता साकिन अम्बिकापुर, स्थाई निवास सूरजपुर ने 30 मार्च को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अम्बिकापुर में किराये में रहकर पढ़ाई कर रहा है। प्रार्थी ओएलएक्स ऑनलाइन ऐप मे अपने मोबाइल आईफ़ोन 15 की बिक्री हेतु विज्ञापन डाला था। एक अज्ञात युवक द्वारा मोबाइल खरीदने की बात बोलकर श्रीराम फर्नीचर दुकान के पास बुलाया और प्रार्थी के आईफ़ोन मोबाइल को लेकर अपने पिता को दिखाने की बात बताते हुए प्रार्थी के दूसरे मोबाइल वन प्लस को मांगकर अपने पिता से बात करने की बात कहकर 5 मिनट में आने की बात बोलते हुए दोनों मोबाइल लेकर फरार हो गया। 

  पुलिस टीम ने सायबर सेल की सहायता से आरोपी के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्राप्त की और आरोपी को पकडऩे पुलिस टीम को इम्फाल (मणिपुर) रवाना किया गया था।  पुलिस टीम के प्रयास से आरोपी को घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम भीम राय बिहार का होना बताया।

 आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी ने कई अन्य मामलों में अलग अलग जगहों पर जैसे उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़ महंगे मोबाइल, कैमरा क्रय करने की बात बोलकर मौक़े से मोबाइल एवं कैमरा आदि महँगी वस्तु लेकर फरार होना स्वीकार किया।

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बिहार, आरा, पटना, छपरा आदि जगहों पर रेड कार्यवाही कर आरोपी की निशानदेही पर प्रार्थी का आईफ़ोन सहित कुल 10 आईफ़ोन एवं एक डीएसएलआर कैमरा एवं 40000/- रुपये नगद कुल कीमती लगभग 12,00,000/- बरामद किया गया।

प्रार्थी से लिया हुआ अन्य वन प्लस मोबाइल आरोपी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को बेचना बताया। आरोपी ऐसे मोबाइल/कैमरा धारकों की पहचान कर घटना कारित करता था जिसके पास मोबाइल/कैमरा का क्रय रसीद न हो जिससे पिडि़त घटना की रिपोर्ट न कर सके।

 आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।  घटना से कुछ दिनों पूर्व में आरोपी जिला बिलासपुर में कैमरा विक्रेता को विश्वास मे लेकर आपराधिक विश्वासघात कर कैमरा लेकर मौक़े से फरार होकर अम्बिकापुर आया था और प्रार्थी के साथ घटना कारित किया था, और बाद में मणिपुर इम्फाल चला गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news